
लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट : विधानसभा के वरिष्ठ काग्रेंस नेता एंव पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल के बयान पर नाराज क्षेत्रीय युवाओं एंव समाजसेवियों ने सोशल मीडिया पर कटाक्ष करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश दुर्गापाल को उनके कार्यकाल में बंगाली कालोनी वासियों से कि गई कोरी घोषणाओं कि याद दिलाई जो अब तक पुरी नहीं हो सकी है।
यहा लालकुआ विधानसभा क्षेत्र के बरिष्ठ काग्रेस नेता एंव पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने दो पूर्व एक विज्ञप्ति जारी कर भाजपा सरकार को घेरने कि कोशिश की। जिसमें उन्होंने सेचुरी पेपर मिल द्वारा आपदा पीड़ितों बनाये जा रहे मकानों पर मिल प्रबंधन कि तरीफ करते सरकार को नाकाम बताया उनका यहां बयान पोर्टल और पेपर कि हेडलाइन बन गया।
वही पूर्व कैबिनेट मंत्री के बयान पर युवा एंव समाजसेवियों ने कटाक्ष कि है वही क्षेत्र के युवाओं ने फेसबुक के मध्यम से मंत्री जो उनके कार्यकाल में की गई कोरी घोषणा की याद दिलाईं जो अब तक पुरी नही हो सकी वही युवाओं ने कहा कि जब आप सरकार में रहे तब क्षेत्र के लिए कुछ ना कर सके आज विपक्ष में होकर सरकार कि जिम्मेदारी कि बात कहे रहे है युवाओं द्वारा किये इस पोस्ट से लगता है कि मंत्री से युवा वर्ग काफी नाराज है। फिलहाल यहा पोस्ट क्षेत्र में चर्चा का बिषय बना हुआ है।