उत्तराखंड

सस्ते गल्ले की दुकान के प्रस्ताव पर हुई बैठक में विवाद, मारपीट और फायरिंग का मामला दर्ज

सस्ते गल्ले की दुकान के प्रस्ताव पर हुई बैठक में विवाद, मारपीट और फायरिंग का मामला दर्ज

रिपोर्टर गौरव गुप्ता।

लालकुआँ न्यूज़- 22/10/24 को थाना लालकुआ पर कैलाश चन्द्र पुत्र स्व0 पूरन चन्द्र निवासी दौलिया न0 1 हल्दूचौड़ लालकुआं द्वारा एक किता तहरीर बावत 22/10/24 को ग्राम देवरामपुर में आपूर्ति निरीक्षक मोहित कठैत की अध्यक्षता में सस्ते गल्ले की दुकानो के प्रस्ताव को लेकर आयोजित मीटिंग के दौरान मोहित जोशी व राजू पाण्डे द्वारा बहस की जाने लगी। जिन्हे वादी मुकदमा द्वारा समझाने का प्रयास किया गया तो उक्त के द्वारा वादी मुकदमा के साथ गाली गलौच व मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर चले गये।

जिसके बाद वादी अपनी दुकान दौलिया हल्दूचौड पहुचा तथा दुकान के बाहर खडा तभी पीछे से 03 कारो मे मोहित जोशी, राजू पाण्डे, कार्तिक रजवार, सतीश सनवाल, विजय जोशी तथा 01-02 अन्य साथी द्वारा आकर हमला तथा पथराव किया गया तथा उनमे से किसी व्यक्ति द्वारा करते हुए मेरे जान से मारने की नियत से मेरे उपर फायरिंग की गयी। किसी तहर मैने भागकर बचकर अपनी जान बचायी है ।दाखिला तहरीर के आधार पर थानाहाजा पर मु0 अ0 सं0 199/24 धारा191(2)(3)/109/352/351(3) BNS बनाम मोहित जोशी व अन्य पंजीकृत किया गया। जिसके विवेचना चौकी प्रभारी उ0नि0 गौरव जोशी के सुपुर्द की गयी।

पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही –

अभी तक मुकदमा उपरोक्त में पुलिस द्वारा 06 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर, घटना में प्रयुक्त वाहनो/पिस्टल मय जिन्दा कारतूस व खोखा को बरामद कर जेल भेजाा गया था।

आज 29/10/2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा जनपद नैनीताल के आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चन्द्र के निर्देशन तथा दीपशिखा अग्रवाल क्षेत्राधिकारी लालकुआ के पर्यवेक्षण में मुकदमा उपरोक्त में वाछित /नामजद अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया।

गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण 1- सूरज भट्ट व 02- मोहित जोशी जो घटना कारित करने के बाद फरार चल रहे थे, अथक प्रयास के उपरांत खुर्पिया फार्म बेरीपडाव के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगणओ को न्यायालय के समक्ष जेल भेजा जा रहा है।

नाम पता अभियुक्तगंण-

1-सूरज भट्ट पुत्र मोहन चन्द्र भट्ट निवासी—हिम्मतपुर चौम्वाल बेरीपड़ाव मोटाहल्दू लालकुआँ नैनीताल उम्र- 26 वर्ष

02- मोहित जोशी पुत्र कृष्णानन्द जोशी उम्र- 29 वर्ष निवासी देवरामपुर हल्दूचौड़, लालकुआँ

गिरफ्तारी पुलिस टीम –

1- डी0 आर0 वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं

2- उ0 नि0 गौरव जोशी कोतवाली लालकुआँ

3- अ0 उ0 नि0 प्रेम बल्लभ जोशी ,कोतवाली लालकुआँ

4- कानि0 अनील शर्मा कोतवाली लालकुआँ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button