रविवार को मंधुगंगा हेलीपैड ऊखीमठ में सैकड़ों जनसैलाब के साथ रहा सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप सिंह रावत का जन संवाद कार्यक्रम

रविवार को मंधुगंगा हेलीपैड ऊखीमठ में सैकड़ों जनसैलाब के साथ रहा सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप सिंह रावत का जन संवाद कार्यक्रम
हरीश चन्द्र /ऊखीमठ
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दें कि केदारनाथ धाम में आने वाले समय में केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने है ऐसे में एक बार फिर से सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप सिंह रावत केदारनाथ विधानसभा में उपचुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार और मजबूत दिख रहे हैं बता दें कि रविवार को मंधुगंगा हेलीपैड ऊखीमठ में सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप सिंह रावत का जन संवाद कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया जिसमें मद्महेश्वर घाटी, तुंगनाथ घाटी व कालीमठ घाटी के सैकड़ों लोगों मौजूद रहे बता दें कि जन संवाद कार्यक्रम में मद्महेश्वर, तुंगनाथ, व कालीमठ घाटी की महिला मंगल दल भजन कीर्तन मंगल दल की टीम व बुजुर्ग महिला और पुरुष एवं युवाओं का जन सैलाब देखने को मिला
वहीं होटल ऐसोसिएशन से अमित मैखण्डी ने कहा कि आज केदारनाथ धाम में यात्रा की स्थिति केसी बन गई है उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप सिंह रावत द्वारा पूरे केदारघाटी में निस्वार्थ भाव से सामाजिक कार्य किया जा रहा है जिसमें गरीब भाई महिला और बुजुर्ग भी शामिल हैं वहीं पूर्व सैनिक प्रहलाद सिंह राणा ने कहा कि हमें एक ऐसा लिडर चाहे जो केदारघाटी की जन समस्या का समाधान करे युवाओं को रोजगार दे और ऐसा लिडर केवल एक ही आदमी है व है सिर्फ कुलदीप सिंह रावत जो पिछले 12 सालो से केदारघाटी के युवाओं और महिलाओं एव बुजुर्गों के हर एक सुख दुःख में साथ देते आ रहे हैं वहीं प्रधान विजय लक्ष्मी देवी कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप सिंह रावत ऐसा आज तक हमने आदमी नहीं देखा है जो महिलाओं की हर सुख दुःख देखता है महिला मंगल दल अध्यक्ष प्रेमनगर सरिता देवी ने कहा कि मैरे गांव में कहीं ऐसी महिलाएं हैं जिसके पत्ति नहीं है और न उनके पास घर है साथ ही छोटे छोटे बच्चे हैं और उनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब है बताया कि उनके द्वारा शासन प्रशासन को कही बार अगवत भी कराया गया है लेकिन कुछ भी असर नहीं पडा है उन्होंने कुलदीप सिंह रावत से मांग की है कि वे इन परिवारों की और भी ध्यान दे जन संवाद कार्यक्रम में मंच संचालन सामाजिक कार्यकर्ता लवेश राणा, व मनोज बेजवाल द्वारा किया गया साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता गरीबों के मसीहा कुलदीप सिंह रावत ने कहा कि यह कार्यक्रम मेरा नहीं है यह कार्यक्रम जनता का और मिडिया का है उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जितने भी जन संवाद कार्यक्रम में आये है वे अपनी अपनी समस्या मिडिया के माध्यम से उत्तराखंड सरकार के मुख्यमंत्री तक पहुंचा सकते हैं सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप सिंह रावत ने कहा कि मै एक गरीब परिवार से था और उनके द्वारा पहला रोजगार केदारनाथ से किया गया था उन्होंने कहा कि वे 12 साल से केदारनाथ धाम में सामाजिक कार्य करते आ रहे हैं जिसमें उन्होंने लाखों आम जनमानस के दुःख देखे हैं साथ ही जिन बिटिया की शादी होती है या जो भी केदारघाटी के आम जनमानस उन्हें अपनी समस्या बताता है उन्होंने उसको पूरा किया फिर चाहे व तन, मन धन हो वही सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप सिंह रावत ने जन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से कहा कि यह जन संवाद या चुनाव मेरा नहीं है यह जनता का है जिसमें उन्हें इस बार घर एक घाटी से जन समर्थन मिल रहा है और रावत ने कहा कि वे आगे भी निस्वार्थ भाव से सामाजिक कार्यकर्ता करते रहेंगे उन्होंने जनता का साथ मांगा है सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप सिंह रावत द्वारा मंगोली चारी की मिष्ठी को स्वच्छता के प्रति अच्छे कार्य करने पर 3000 रूपये की पुरूस्कार की धनराशि देकर ट्राफी व शाॅल और माला के साथ सम्मानित किया गया और इस मौके पर महिला मंगल दल अध्यक्ष औकारेश्वर आरती शैव, महिला मंगल दल अध्यक्ष गांधीनगर मीरा देवी, राजेश्वरी देवी, वन पंचायत सरपंच पवन राणा, संजय मनवाल, सतेश्वरी देवी, दिलबर सिंह नेगी, सौरभ विराट भट्ट, नागेंद्र राणा, राकेश कर्नाटकी, यशपाल रावत, विनोद अन्थवाल, दिलिप सिंह समेत सैकड़ों आम जनमानस मौजूद थे।