उत्तराखंडराजनीति

अग्निवीर सेना भर्ती परीक्षा DM डॉ आशीष ने अधिकारियों को दिए निर्देश

 

पिथौरागढ़ से दीपक जोशी की रिपोर्ट : जिला सूचना कार्यालय पिथौरागढ़ 06/08/2022- जनपद में आगामी 5 सितंबर से 12 सितंबर तक आयोजित होने जा रही अग्निवीर सेना भर्ती परीक्षा से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक जिला सभागार में संपन्न हुई।

ब्रेकिंग: स्थानान्तरण एक्ट के दुरुपयोग मामले पर शासन सख्त! CM नाराज़

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सेना भर्ती रैली से संबंधित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के बाबत संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने भर्ती रैली स्थल पर जल संस्थान को पेयजल व्यवस्था, यूपीसीएल को विद्युत, पुलिस को कानून एवं शांति व्यवस्था, पीडब्ल्यूडी को बेरिकेटिंग, नगर पालिका को शौचालय, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी व आर्मी के अधिकारियों को दूरसंचार आदि व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण किए जाने तथा दुरुस्त रखें जाने के निर्देश दिये।

ब्रेकिंग: स्थानान्तरण एक्ट के दुरुपयोग मामले पर शासन सख्त! CM नाराज़

बता दें कि आगामी 5 सितंबर से 12 सितंबर तक पिथौरागढ़ स्थित जनरल बीसी जोशी एपीएस स्कूल में जनपद पिथौरागढ़ एवं चंपावत के आवेदकों की अग्निवीर सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा।
आगामी 5 सितंबर को जनपद पिथौरागढ़ एवं चंपावत की सभी तहसीलों के 733 पंजीकृत आवेदकों की अग्निवीर टेक्नीशियन, अग्निवीर क्लर्क व अग्निवीर स्टोर कीपर तथा तहसील डीडीहाट के 917 व तेजम के 75 पंजीकृत आवेदकों की अग्निवीर जनरल ड्यूटी पदों की भर्ती प्रक्रिया होगी।

बड़ी ख़बर: शासन ने किए IAS अफसरों के बंपर ट्रांसफ़र! देखें सूची

इसी प्रकार 6 सितंबर को तहसील पिथौरागढ़ के 2683 पंजीकृत आवेदकों की अग्निवीर जनरल ड्यूटी के पदों, 7 सितंबर को तहसील मुनस्यारी के 824, धारचूला के 1100 व कनालीछीना के 358 पंजीकृत आवेदकों की अग्निवीर जनरल ड्यूटी के पदों, 8 सितंबर को तहसील बेरीनाग के 722, गंगोलीहाट के 1073 व गणाई गंगोली के 430 पंजीकृत आवेदकों की अग्निवीर जनरल ड्यूटी के पदों, 9 सितम्बर को तहसील देवलथल के 308, थल के 327, बंगापानी के 452 व लोहाघाट के 1249 पंजीकृत आवेदकों की अग्निवीर जनरल ड्यूटी के पदों, 10 सितंबर को तहसील चंपावत के 1215 व पाटी के 930 पंजीकृत आवेदकों की अग्निवीर जनरल ड्यूटी के पदों एवं 11 सितंबर को तहसील पूर्णागिरि के 815 व बाराकोट के 611 पंजीकृत आवेदकों की जनरल ड्यूटी के पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाएगी।

ब्रेकिंग उत्तराखंड: IAS बनेंगे 17 PCS अधिकारी! CM ने दी मंजूरी

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी एफआर चौहान, कर्नल अमेय त्रिपाठी, मेजर एसबीएन सिराज, एसएम दत्ता सहायक जिला सैनिक कल्याण अधिकारी बलवंत सिंह रावत आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button