उप जिलाधिकारी भगत सिंह फोनिया के द्वारा पहली बार तहसील बसुकेदार में लगा आधार कार्ड बनाने का शिविर, 40 लोगों के हुए आवेदन। पढिए पूरी खबर…
उप जिलाधिकारी भगत सिंह फोनिया के द्वारा पहली बार तहसील बसुकेदार में लगा आधार कार्ड बनाने का शिविर 40 लोगों के हुए आवेदन। पढिए पूरी खबर।
हरीश चंद्र/ ऊखीमठ
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व अगस्त्यमुनि ब्लॉक से आपको बता दें कि विगत कुछ दिन पहले कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य का दौरा तहसील बसुकेदार में किया गया और जिसमें केविनेट मंत्री ने जनता दरबार के माध्यम से बसुकेदार क्षेत्र की ग्रामीणों की समस्या सुनी और सम्बंधित विभाग के कर्मचारी व अधिकारी को मौके पर ही समस्या का समाधान करने को कहा गया।
वहीं उनी समस्याओं में से एक आधार कार्ड की भी सामने आई जिसको लेकर केबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने उप जिलाधिकारी बसुकेदार को बताया कि वे तहसील बसुकेदार में आधार कार्ड बनाने का शिविर जल्द से जल्द लाये वहीं उप जिलाधिकारी भगत सिंह फोनिया द्वारा गुरुवार को तहसील बसुकेदार में आधार कार्ड बनाने का शिविर लगाया गया जिसमें क्षेत्र के लगभग 40 लोगों के आवेदन आधार कार्ड के लिए किये गये वहीं उप जिलाधिकारी भगत सिंह फोनिया ने बताया कि जिन लोगों के अभी भी आधार कार्ड बनाने हो या आधार कार्ड में सुधार करना हो तो व नजदीकी ब्लॉक अगस्त्यमुनि में जा कर अपना अपना आधार कार्ड बना सकता है।
साथ ही उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि वे बीच बीच में तहसील बसुकेदार में आधार शिविर लगाने का प्रयास करेंगे वहीं आपको बता दें कि तहसील बसुकेदार में आधार कार्ड बनाने वाले ग्रामीणों की जन संख्या काफी देखने को मिली पर आधार कार्ड बनाने वाली मशीन की क्षमता केवल 40 आवेदन ही कर सकती थी इसलिए जो ग्रामीण छूटे हुए हैं वे ब्लॉक अगस्त्यमुनि में जा कर अपना आधार कार्ड बनवा सकता है।