
Big news: The young man who snatched the woman’s mobile! arrested within 24 hours
रिपोर्टर-महेश पंवार: रायवाला पुलिस ने एक महिला का मोबाइल छीनने वाले युवक को देर रात हरिपुर कला से गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने युवक के पास से मोबाइल फोन बरामद कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है रायवाला पुलिस ने हरिपुर कला क्षेत्र में चलती एक महिला का मोबाइल फोन छीन कर भागने वाली युवक को 24 घंटे के अंदर ही धर दबोचा।
बड़ी खबर: देहरादून में दिनदहाड़े हथियारों के बल पर लूट! इलाके में दहशत
थाना प्रभारी कुलदीप पंत ने जानकारी देते हुए बताया कि हरिपुर कला क्षेत्र में रहने वाली एक महिला का फोन एक युवक छीन कर फरार हो गया। महिला राह चलते फोन पर बात कर रही थी। महिला ने घटना की सूचना दी। जिसके बाद घटना के स्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए।
बड़ी ख़बर: UKSSSC ने फिर जारी की लिस्ट! देखिए..
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने देर रात सुराग मिलने पर आरोपित श्याम दुबे पुत्र शंकर नाथ दुबे निवासी इंटर कालेज रोड हरिपुर कलां को मोतीचूर के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी युवक के पास एक अदद चाकू और महिला से छीना गया मोबाइल बरामद किया है। आरोपी के विरुद्ध लूट और शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
देहरादून: आगामी कैबिनेट बैठक में लाया जाएगा ये प्रस्ताव..
थानाध्यक्ष के मुताबिक आरोपित शातिर चोर है और चोरी के मामले में पहले भी जेल जा चुका है। वह स्मैक का आदी है और नशे की जरूरत पूरी करने के लिए चोरियां करता है।