गऊ रक्षकों ने नाबालिक बालिका के दुष्कर्म के दोषी को फांसी देने तथा सभी ऑटो चालकों के DL व परमिट की जाँच एवं सत्यापन की उठाई मांग
रिपोर्टर गौरव गुप्त,गऊ रक्षकों ने नाबालिक हिन्दू बालिका के दुष्कर्म के दोषी नदीम को फांसी देने तथा सभी ऑटो चालकों के डी एल व परमिट की जाँच एवं सत्यापन की उठाई मांग l
रिपोर्टर गौरव गुप्ता, विगत 28/7/24 को मंगल पड़ाव से संगीत क्लास के लिए ऑटो में बैठी, 16 वर्षीय हिन्दू नाबालिक बच्ची को, मुस्लिम ऑटो चालक नदीम पुत्र मोहम्मद मोबिन निवासी लाइन नंबर 5 बनभूलपुरा द्वारा, उसके ऑटो में बैठने पर, एम बी इंटर कॉलेज से आगे सुनसान में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया, और परिवार को बताने पर जान से मारने की धमकी दी गयी l
इसी संदर्भ में गऊ रक्षक जोगेन्द्र राणा जोगी के नेतृत्व में गऊ रक्षकों ने हल्द्वानी एस डी एम कोर्ट में दुष्कर्म आरोपी नदीम को फांसी देने हेतु प्रदर्शन किया तथा सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया, ज्ञापन में हल्द्वानी, बनभूलपूरा में रह रहे एवं कार्य कर रहे बाहरी मुस्लिमो का सत्यापन करने एवं नैनीताल रोड,बरेली रोड में नियमो के विरुद्ध चल रहे ऑटो चालकों के डी. एल, परमिट की जाँच करने की मांग की गई, गऊ रक्षक जोगेन्द्र राणा जोगी ने कहाँ की इन मुस्लिमो द्वारा पूर्व में भी हल्द्वानी शहर में लव जिहाद, गऊतस्करी, हिन्दू बच्चियों के बलात्कार, हिन्दू बच्चिओ के अपहरण, नशे की तस्करी, थाने में आगजनी, एवं अन्य बहुत से अमानवीय कृत्य किये गए हे l जो की अत्यंत ही चिंताजनक हे, ऐसे लोग समाज के लिए एक बहुत बड़ा खतरा हे l दुष्कर्म के दोषी बनभूलपूरा निवासी ऑटो चालक का घर भी दहाने का कार्य प्रशासन द्वारा तत्काल किया जाना चाहिए, जिससे समाज में ऐसा हैवानियत कृत्य करने वालों को एक सन्देश मिले l
जिससे इनके द्वारा किये जा रहे, ऐसे अमानवीय कृत्य दुबारा ना हो सके l राणा ने कहाँ बार बार हिन्दू समाज के साथ ही ऐसा क्यों हो रहा हे, यदि प्रशासन द्वारा इन सभी मामलो को गंभीरता से लेकर जल्द कारवाही नहीं की गयी तो हिन्दू समाज हिन्दू महुमूल्य छेत्रो में इनको दुकान मकान नहीं लेने देंगे l उसके पश्चात् हम अपनी बहन बेटियों की रक्षा सुरक्षा स्वयं करेंगे l फिर इसमें जो भी हानि होती हे उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी l जोगिंदर राणा,चंदन मलहरा देव बिष्ट दीपांशु पोखरिया, भुवन जोशी, सुरेश सिंह,करण जयसवाल, मुकेश कुमार, प्रदीप उप्रेती, नीलांबर कांडपाल, तरुण सक्सेना, जगदीश देवरी, एवं सैकड़ो गौसेवक उपस्थित रहे