
डोईवाला से जावेद हुसैन की रिपोर्ट – डोईवाला विधानसभा में अधिकांश भाजपा का ही कब्जा रहा है। लेकिन स्थानीय स्तर पर वरीयता ना मिलने से स्थानीय भाजपा नेताओं का सब्र का बांध अब जवाब देने लगा है, इसी को लेकर आज डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के गढ़ में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रहे जितेंद्र नेगी ने अपने समर्थकों के साथ अपनी ताकत दिखानी शुरू कर दी है।
जगह-जगह लगातार बैठकर करने के बाद आज जितेंद्र नेगी ने भाजपा के गढ़ अठुरवाला में आज एक विशाल जनसभा कर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। तो वही सभा में सभी वक्ताओं ने स्थानीय स्तर पर भाजपा हाईकमान से जितेंद्र नेगी को प्रत्याशी बनाने की मांग की है उनका कहना है कि स्थानीय प्रत्याशी होने पर ही क्षेत्र का विकास संभव है।
उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री, मंत्री नहीं अपना विधायक चाहिए जो उनके बीच में रहकर उनकी समस्याओं को सुने। तो वहीं भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष जितेंद्र नेगी ने कहा कि वह लगातार जनता के बीच में जा रहे हैं और जनता की जो समस्या व पीड़ा है उसको सुन रहे हैं, जिससे लगता है कि स्थानीय स्तर पर आम जनता की सुनने वाला कोई नहीं है उन्होंने कहा कि इस बार जनता के निर्णय को ही सर्वमान्य मानकर उसी के अनुसार फैसला किया जाएगा। उन्होंने मांग की कि इस बार 2022 के विधानसभा चुनाव में स्थानीय स्तर पर प्रत्याशी की घोषणा की जाए। कार्यक्रम मैं कई भाजपा के युवा और वरिष्ठ नेताओं ने भागीदारी की।
कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल, सुबोध जयसवाल, अरविंद नेगी के अलावा सैकड़ों स्थानीय लोग मौजूद रहे।