लावारिस हालत में मिले 4 वर्षीय बच्चे को उसके परिवार से मिलाया
कोतवाली ऋषिकेश, देहरादून, 30 जुलाई 2024
लावारिस हालत में मिले 4 वर्षीय बच्चे को उसके परिवार से मिलाया
कावड़ मेले में अत्यधिक भीड़ होने के कारण श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून के द्वारा उचित यातायात व्यवस्था एवं यात्रियों की सुविधा हेतु हर संभव सहायता करने हेतु आदेशित किया गया है।
जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय द्वारा भी लगातार ब्रीफ कर ड्यूटी चेक की जा रही है।
आज 30 जुलाई 2024 की सायं लगभग 16.00 बजे एक चार (4) वर्षीय बालक विस्थापित पार्किंग के पास लावारिस हालत में घूमता हुआ मिला जो की अपने घर का रास्ता भूल गया था।
विस्थापित पार्किंग ड्यूटी में तैनात उप निरीक्षक शिवप्रसाद डबराल एवं उनके हमराह कर्मचारी गणों द्वारा उक्त बालक को अपने पास बैठाकर उसका नाम पता पूछा जो पता बताने में असमर्थ था और घर का रास्ता भी नहीं बता का रहा था।
इस बच्चे के बारे में स्थानीय रूप पर व्यापक प्रचार-प्रसार करने पर इसके माता-पिता के बारे में जानकारी मिली कि यह बच्चा गली नंबर 1 बापू ग्राम का रहने वाला है। जिसके पिता बीमारी के चलते घर पर ही रहते है और उसकी मम्मी काम पर चली जाती है। इसके माता-पिता की जानकारी मिलने पर उसकी मां का मोबाइल नंबर प्राप्त कर उनको बच्चें के विस्थापित पार्किंग में होने की सूचना दी गई सूचना प्राप्त उसकी मम्मी विस्थापित पार्किंग में आई और अपने बच्चे को सकुशल पाकर बहुत भावुक हो गई।
बच्चे का नाम पता
पारस पुत्र मोहनलाल निवासी गली नंबर 1 बापू ग्राम ऋषिकेश जिला देहरादून, उम्र 4 वर्ष।