ग्राम पंचायत ल्वाणी गांव के समाजसेवी व MBBS, PGDS डाॅ संजय बगवाड़ी द्वारा की जा रही है एक अनोखी मिसाल पेश, मिल रही है हजारों गर्भवती महिलाओं व पुरुषों की दुआ, पढिए पूरी खबर…

ग्राम पंचायत ल्वाणी गांव के समाजसेवी व MBBS, PGDS डाॅ संजय बगवाड़ी द्वारा की जा रही है एक अनोखी मिसाल पेश मिल रही है हजारों गर्भवती महिलाओं व पुरुषों की दुआ पढिए पूरी खबर।
रिपोर्टर -हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दें कि एक तरफ सरकार द्वारा हर एक क्षेत्रो में सरकारी अस्पताल खोलकर बीमार मरीजों के इलाज के लिए अच्छी सुविधा देने का दावा पेश किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ ऊखीमठ ब्लॉक के अन्तर्गत पड़ने वाला ल्वाणी गांव के समाजसेवी व MBBS, PGDS डाॅ संजय बगवाड़ी द्वारा जनपद रूद्रप्रयाग में जन कल्याण होस्पिटल में अब तक हजारों बीमार व्यक्तियों व गर्भवती महिलाओं की जांच कर उनका इलाज कर लिया गया है
बता दें कि समाजसेवी व MBBS, PGDS डाॅ संजय बगवाड़ी द्वारा जनपद रूद्रप्रयाग में जन कल्याण होस्पिटल खोला गया है जिसमें गर्भवती महिलाओं व पेट से सम्बंधित बीमारियों का इलाज किया जाता है जिसमें आपातकालीन सुविधा उपलब्ध है अगर समाजसेवी व MBBS, PGDS डाॅ संजय बगवाड़ी के जीवन के बारे में बात करे तो यह केवल MBBS, PGDS डाॅ नहीं बल्कि एक क्षेत्र के समाजसेवी भी है जिसको देखते हुए जिला पंचायत सदस्य गुप्तकाशी वार्ड गणेश तिवारी ने बताया कि MBBS, PGDS डाक्टर संजय बगवाड़ी एक डाक्टर के साथ क्षेत्र के समाजसेवी भी है उन्होंने कहा कि जब जब क्षेत्र में युवाओं द्वारा क्षेत्रीय किक्रेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता की जाती है तो तब तब सबसे पहले डाक्टर संजय बगवाड़ी द्वारा युवाओं को आर्थिक रूप से सहयोग किया जाता है।
तिवारी ने कहा कि ग्राम पंचायत ल्वाणी में एक मन्दिर का भी निर्माण किया गया है उसमें भी डाक्टर संजय बगवाड़ी का भरपूर सहयोग रहा है यही नहीं बल्कि गांव के छोटे छोटे कामो में समाजसेवी संजय बगवाड़ी का सहयोग हर एक समय रहता है वहीं ट्रेड यूनियन के संस्थापक अध्यक्ष अवतार सिंह नेगी ने कहा कि डाक्टर संजय बगवाड़ी का व्यवहार केदारघाटी में बहुत ही अच्छा है उन्होंने कहा कि व युवाओं मातृशक्ति और बुजुर्गो के साथ काफी अच्छा व्यवहार उनका रहता है ओर व क्षेत्र के समाजसेवी होने पर हर कार्यों में मददत करते हैं।
हरीश चंद्र ने बताया कि जिस प्रकार से जन कल्याण होस्पिटल रूद्रप्रयाग में बीमार व्यक्तियों या गर्भवती महिलाओं की एल्ट्रासाउड के माध्यम से डाक्टर संजय बगवाड़ी द्वारा जांच की जाती है और फिर उन्हें सम्बंधित रोग पाने पर उनका इलाज किया जाता है व एक भगवान का रूप डाक्टर सहाब में देखा जाता है यही नहीं बल्कि डाक्टर संजय बगवाड़ी जी का बीमार व्यक्तियों या गर्भवती महिलाओं के साथ व्यवहार बहुत ही अच्छा रहता है जिससे बीमार व्यक्ति या गर्भवती महिलाएं डाक्टर संजय बगवाड़ी की तारीफ के साथ दुवाएं भी देती है बता दें कि अभी तक हजारों बीमार व्यक्तियों को ठीक कर चुके हैं डाक्टर संजय बगवाड़ी,
जन कल्याण होस्पिटल रूद्रप्रयाग में क्या है सुविधाएं किन किन रोगो की होती है जांच
एक्स रे, ईसीजी, आक्सीजन, नेवुलाइजेशन, अल्ट्रासाउंड, खून की जांच, और इमरजेंसी की सुविधा की हर समय उपलब्ध रहती है।
अगर जिसको भी उनसे सम्पर्क करना है तो सम्पर्क सूत्र नम्बर
8936987765, न्यू बस अड्डा रूद्रप्रयाग उत्तराखंड।