राजकीय प्राथमिक विद्यालय ककोला में हंश फाउंडेशन द्वारा लगाया गया निशुल्क नेत्र शिविर
राजकीय प्राथमिक विद्यालय ककोला में हंश फाउंडेशन द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर लगाया गया, 110 लाभार्थियों ने पंजीकरण कराया, ली सम्बंधित बीमारियों की दवाई, समाजिक कार्यकर्ता सुरेश तगवान ने किया हंश फाउंडेशन का आभार।
रिपोर्टर- हरीश चन्द्र ऊखीमठ से।
आज रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉक के परकण्डी क्षेत्र के ककोला गांव मै राजकीय प्राथमिक विद्यालय ककोला में हंश फाउंडेशन द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर द्वारा निशुल्क हेल्थ कैम्प लगाया गया शिविर में लगभग 110 लाभार्थियों ने पंजीकरण करके अपनी जांच और सम्बंधित बीमारी की दवाईयां ली वहीं सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश तंगवान ने कहा कि राजकीय प्राथमिक विधालय ककोला (परकण्डी )में हंश फाउंडेशन द्वारा नेत्र शिविर मंगलवार को लगाया गया
जिसमें ग्राम ककोला, सुरसाल, परकण्डी, जलई, गिवाडीगाव, ओरिग ठाण्ड, धरसाल पेलिंग मकुमठ आदि क्षेत्रों से लगभग 110 लोगों ने नेत्र परीक्षण शिविर में पंजीकरण करके सम्बंधित बीमारी की जांच की गई और फिर उन्हें डाक्टरों द्वारा दवाईयां भी दी गई सामाजिक कार्यकर्त्ता सुरेश तंगवान ने बताया कि हंश फाउंडेशन द्वारा क्षेत्र के गरीब, असहाय व बृद्ध व्यक्तिओं की कही न कही निशुल्क सेवा है वहीं भूतपूर्व सरपंच विजयपाल बिष्ट व बुद्धि सिंह राणा ने कहा कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय ककोला (परकण्डी )में हंश फाउंडेशन द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर में अलग अलग क्षेत्रों से आये हुए लगभग 110 लोगों ने नेत्र शिविर में पंजीकरण करके अपनी आंखों की जांच करवाई गई,
वहीं 10लोगों ने नेत्रो का आपरेशन करने के लिए पंजीकरण कराये हैं अंत में सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश तगवान, प्रधानाध्यापक प्रेम वल्लभ जमलोकी आंगनवाड़ी प्रमुख सुनीता देवी भोजन माता पार्वतीदेवी,अरविन्द राणा धर्मेंद्र बिष्ट द्वारा हंश फाउंडेशन का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया गया।