दुःखद : गाड़ी अनियंत्रित होकर गिरी, एक की मौत, दो घायल…
दुःखद : गाड़ी अनियंत्रित होकर गिरी, एक की मौत, दो घायल…
बसुकेदार जखोली मोटर मार्ग पर हुआ एक दुखद कार हादसा एक व्यक्ति की मौके पर मौत दो व्यक्ति घायल पुलिस प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी, पढिए पूरी खबर
संवादाता- हरीश चंद्र की रिपोर्ट ऊखीमठ से
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व बसुकेदार क्षेत्र से आपको बता दें कि दिनांक 7 जुलाई 2024 को एक गाड़ी लाल कलर की आई 10 नंबर HR77 0202 जोकि ग्राम बसुकेदार से डांगी की तरफ आ रही थी ग्राम किमाडा के पास में अनियंत्रित होकर रोड से नीचे गिर गई यह
जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है व दो व्यक्ति घायल हैं मृतक की पंचायत नामा की कार्रवाई की जा रही है व घायलों को 108 के माध्यम से जिला चिकित्सालय भिजवा दिया गया है
मृतक व घायलों का विवरण
1 .मृतक
जगदीश रावत पिता का नाम जसपाल रावत पता ग्राम डांगी बसुकेदार अगस्त मुनि रुद्रप्रयाग उम्र लगभग 40 वर्ष
2. घायल
विनय भूषण पिता का नाम महेंद्र लाल पता ग्राम डांगी अगस्त मुनि रुद्रप्रयाग उम्र 25 वर्ष
3.घायल
प्रकाश रावत पिता का नाम सत्ते सिंह रावत पता ग्राम डांगी उम्र लगभग 35 वर्ष