करंट लगने से एक कर्मचारी की मौत, परिवार में कोहराम…

लालकुआं से संवाददाता गौरव गुप्ता।
लालकुआं करंट लगने से एक कर्मचारी की मौत हुई है यहाँ लालकुआं स्थित सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल में कार्यरत स्थाई श्रमिक दीप चंद्र पांडे (उम्र लगभग 52 वर्ष) की करंट लगने के बाद मौत हो हुई हैं. आनन-फानन में सेंचुरी में ही स्थित डिस्पेंसरी ले जाया गया उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें यहां के चिकित्सकों ने एंबुलेंस की सहायता से हल्द्वानी की एक निजी चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा की करंट से श्रमिक काफी झुलस चुका था जिसे उसकी मौत हुई है बताया जा रहा की श्रमिक पेपर मिल के डब्लूपीपी प्लांट में इलेक्ट्रिकल विभाग में कार्यरत था। वही बताया जा रहा की भारी बारिश के बीच में श्रमिक इमरजेंसी काम कर रहा था इस दौरान लोहे के एंगल में करंट दौड़ गया इधर श्रमिक संगठनों ने मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजा और एक बच्चे को नौकरी देने की मांग उठाई है घटना के बाद से ही सेंचुरी के श्रमिको में शोक का माहौल है तो वहीं परिवार में कोहरा मचा हुआ है वर्तमान समय में वह और उनका परिवार हल्द्वानी में निवास करते हैं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।