
ऋषिकेश से महेश पंवार की रिपोर्ट: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ऋषिकेश पहुंच चुके हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण करेंगे। साथ ही वर्चुअल माध्यम से वे देशभर के मेडिकल कॉलेजों, अस्पतालों में स्थापित करीब 35 ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण भी करेंगे।
आपको बता दें प्रधानमंत्री मोदी एमआई-17 हेलीकॉप्टर से पहुंचे। कुछ ही देर में पीएम मोदी देशभर में बने ऑक्सीजन प्लांट्स का एक साथ शुभारंभ करेंगे। साथ ही उत्तराखंड को भी बड़ी सौगातें दे सकते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शॉल ओढ़ाकर और पुस्तकें भेंट कर उनका स्वागत किया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सभी का स्वागत किया।