
उपर्युक्त विषयक शासनादेश संख्या- 11/XXVII ( 7 )30-14/2017 दिनांक 17 फरवरी, 2017 सपठित शासनादेश संख्या- 65/XXVII (7)/18-50(09)/2018 दिनांक 09 मार्च, 2019 का कृपया सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें। उक्त शासनादेश संख्या- 11 दिनांक 17 फरवरी, 2017 के संलग्नक के बिन्दु संख्या – 17 में निम्नवत् व्यवस्था उपबन्धित है:
“उपर्युक्त अपग्रेडेशन उपयुक्तता के आधार पर अनुमन्य होगा वेतन मैट्रिक्स के स्तर-1 से स्तर-5 तक के पद सोपान के लिए वार्षिक गोपनीय प्रविष्टियों ‘उत्तम’ और इसके पश्चात् के स्तरों के लिए अति उत्तम’ के आधार पर वित्तीय स्तरोन्नयन अनुमन्य किया जायेगा। प्रत्येक वित्तीय स्तरोन्नयन की अनुमन्यता के समय पिछले 10 वर्षों की वार्षिक गोपनीय प्राविष्टियों देखी जायेंगी”
ब्रेकिंग: आज होगा उत्तराखंड समेत 5 राज्यो में चुनावों की तिथी का ऐलान