केंद्र की बड़ी सौगात: केदारनाथ रोपवे को मंजूरी… पढ़िए ख़बर…

Big gift from the Centre: Kedarnath ropeway approved…
उत्तराखंड।
पीएम नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे से पहले केंद्र ने दी बड़ी सौगात,
केंद्रीय कैबिनेट ने केदारनाथ रोपवे को दी मंजूरी
सोनप्रयाग से केदारनाथ तक रोपवे का होगा निर्माण
12.9 किलोमीटर लंबे रोपवे का होगा निर्माण
4081 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा रोपवे,
18 हजार यात्री प्रतिदिन कर सकेंगे रोपवे से सफर
1800 यात्री एक घंटे में करेंगे रोपवे से सफर
चारधाम यात्रियों की सुगम होगी केदारनाथ यात्रा
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय रोपवे विकास कार्यक्रम की पर्वतमाला परियोजना के तहत उत्तराखंड में सोनप्रयाग से केदारनाथ तक 12.9 किलोमीटर लंबी रोपवे परियोजना को मंजूरी दे दी है।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।
फैसले की जानकारी देते हुए मंत्री ने कहा, “इस परियोजना का बड़ा फायदा यह होगा कि जिस यात्रा में वर्तमान में 8-9 घंटे लगते हैं, इसके बनने के बाद घटकर 36 मिनट की हो जाएगी…इसमें 36 लोगों के बैठने की क्षमता होगी।”