दुःखद: यहां पिकअप वाहन के दुर्घटना ग्रस्त! 3 बच्चों की मौत! शोक की लहर
Tragic: Pickup Vehicle Accident Here! 3 children died! wave of grief

Tragic: Pickup Vehicle Accident Here! 3 children died! wave of grief
प्रतापनगर क्षेत्र के पट्टी रौणद रमोली के पुजार गांव में पिकअप वाहन के दुर्घटना ग्रस्त होने से 3 बच्चों की दुर्घटना में मौत हो गई। इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है। मृतक बच्चे 11 से 14 वर्ष के थे।
ब्रेकिंग: राजधानी में एक नामी कॉलेज के छात्र ड्रग्स समेत गिरफ्तार
हादसे के बाद सूचना पर थाना लम्बगांव से पुलिस बल,चौंड नौघर अस्पताल से स्वास्थ्य विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची, जिनके साथ स्थानीय लोग भी मौजूद रहे, और रेस्क्यू अभियान चलाया गया।
उत्तराखंड: शिक्षा विभाग ने 256 निजी स्कूलों पर मारा छापा! 22 को नोटिस
पुजार गांव के प्रधान प्रतिनिधि पंकज उनियाल ने बताया कि तीनों मृतक बच्चे उन्हीं के गांव के है। बच्चों की मौत से गमगीन प्रधान प्रतिनिधि अधिक जानकारी नहीं दे सके। उन्होंने घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया। ऐसी दुखद घटना हृदय को झकझोरने वाली है।