विदेशी रजाई कुल्टिंग कर रहे महिलाओं को तोहफा
शक्तिफार्म ,उधम सिंह नगर/रिपोर्टर, गौरव गुप्ता : रजाई कुल्टिंग कर रहे महिलाओं के लिए कुल्टिंग दर बढ़ाने और एजेंट प्रथा समाप्त करने पर श्रीमद्भागवत कथा व्यास आचार्य राम चंद्र राय ने कंपनी मालिक की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे मातृ शक्तियों को अपना उचित मेहतानां मिलेगा साथ ही एजेंट प्रथा समाप्त होने पर महिलाओं द्वारा कठोर मेहनत करने का समुचित लाभ मिल सकेगा
वरिष्ठ समाजसेवी परेश मंडल ने कहा कुल्टिंग कर रहे महिलाओं की कई वर्षों की मांग थी जो की आज कुल्टिंग क्षेत्र में एके इंटरप्राइजेज कंपनी के मालिक आदित्य ने शानदार फैसला किया शक्तिफार्म
देवभूमि बैकुंठपुर में संचालित एके इंटरप्राइजेज के मालिक और शिवा ग्रुप कंपनी ने रजाई कुल्टिंग कर रहे महिलाओं के लिए प्रति लाइन 2 रुपए की बढ़ोत्तरी कर उनकी प्रति रजाई आय में वृद्धि की है ,वही कंपनी मालिक आदित्य ने एजेंट प्रथा समाप्त करते हुए सीधे महिलाओं को फायदा पहुंचाने के लिए यह फैसला किया क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवम महिलाओं ने कंपनी मालिक को धन्यवाद दिया