उत्तराखंड

देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन में मिला युवक का शव! हड़कंप! जानें क्या है मामला?

देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन में मिला युवक का शव! हड़कंप!जानें क्या है मामला?

Dead body of youth found in Dehradun Express train! Stir! Know what is the matter?

कोटा: देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन में एक नवयुवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। सोमवार को कोटा में देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच के अंदर से बन्द पड़े टॉयलेट में एक युवक का शव फंदे से लटका मिला। जीआरपी कोटा ने शव को फंदे से उतरवाया। मृतक के जेब में मिले आधार कार्ड से युवक की पहचान देईखेरा निवासी पंकज राठौर (25) पुत्र गोपाल राठौर के रूप में हुई। पुलिस प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या का ही मामला मान रही है।

बिग ब्रेकिंग: UKPSC से बड़ी खबर! निरस्त हुई यह परीक्षा

GRP के एएसआई दलवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सोमवार सुबह 4 बजे के करीब चलती ट्रेन में किसी युवक के सुसाइड करने की सूचना मिली थी। पुलिस द्वारा कोटा स्टेशन पर ट्रेन में जाकर देखा गया तो जनरल कोच के बाथरूम में युवक का शव लटका हुआ था। टॉयलेट का दरवाजा तोड़कर शव को निकाला गया।

हल्द्वानी: देर रात मोलाना से मारपीट! हुआ बवाल! 40 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मृतक की जेब से मिले आधारकार्ड के आधार पर उसकी पहचान देईखेरा (बूंदी राजस्थान) निवासी पंकज राठौर के रूप में हुई। जीआरपी की सूचना के बाद मृतक के परिजन कोटा पहुंचे। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मृतक की जेब से लाखेरी से निजामुद्दीन का टिकट भी मिला है।

बड़ी ख़बर: राज्य सूचना आय़ुक्त भट्ट ने दिलाया दो साल का राशन

सूचना मिलने पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि पंकज कोटा में ही किसी होटल में काम करता था। वह एक अप्रैल की रात को दिल्ली जाने की बात कहकर घर से निकला था। उसके बाद उससे किसी तरह का संम्पर्क नहीं हो पाया।

उन्होंने बताया कि पंकज राठौर की शादी नहीं हुई थी। वह आर्थिक रूप से कमजोर और नशे का भी आदी था। परिजनों ने बताया कि वह अक्सर घर से बाहर रहता था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button