
Breaking: Corona Update! So many new infected came in Uttarakhand today
Dehradun: उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना से पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। कोरोना के नए संक्रमितों में फिर से उछाल आया है और संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
देहरादून: लेन छोड़ना पड़ेगा भारी! होगी कार्यवाही! DGP ने यह दिए निर्देश
मंगलवार चार अप्रैल की शाम तक प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के नए 45 संक्रमित मिले। इससे एक दिन पहले सोमवार तीन अप्रैल को कोरोना के 30 नए संक्रमित मिले थे। राहत की बात है कि किसी मरीज की मौत नहीं हुई।
Breaking: उत्तराखंड परिवहन के खिलाफ आक्रोश! देखिए Video
कोरोना से अब तक 7756 मौत
उत्तराखंड में एक जनवरी 2022 से लेकर अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 104961 है। इनमें से 100711 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में पांच मरीज स्वस्थ हुए। अब एक्टिव मरीजों की संख्या 96 है। कोरोना की पहली लहर से लेकर अब तक प्रदेश में कुल 7756 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
बिग ब्रेकिंग: UKPSC से बड़ी खबर! निरस्त हुई यह परीक्षा
वहीं, एक जनवरी 2022 से अब तक 338 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है। सात मई 2021 को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई 2021 को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई। तीसरी लहर में एक फरवरी 2022 को सर्वाधिक 18 लोगों की मौत दर्ज की गई।