
डोईवाला (आशीष यादव):– आज अन्तराष्ट्रीय पतंग महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसमें डोईवाला विधानसभा के अंतर्गत बाल विकास विभाग से जुड़ी बीएलओ ने आर्य कन्या इंटर कॉलेज में पतंग पर स्लोगन लिख मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया।
2022 विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है, जिसके लिए शासन-प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। इसी को लेकर आज डोईवाला विधानसभा के अंतर्गत बीएलओ ने मतदाताओं को स्लोगन के माध्यम से जागरूक किया. सभी को मतदान करने की अपील की।
इस दौरान बीएलओ गीता खत्री ने कहा कि आर्य कन्या इंटर कॉलेज में यह अभियान चलाया गया, जिसमें कई किशोर व किशोरीयां आदि उपस्थित रहे। और सभी से अपील की गई कि मतदान के प्रति घर-घर जाकर जागरूकता अभियान चलाएं।
इस दौरान आंगनवाड़ी सुपरवाइजर सरोजनी गॉड, आंगनवाड़ी कार्यकत्री मधु, देवेश्वरी, गीता खत्री, अंजू, निधि, सुनीता, रीता, अर्चना, साइना, सुरेखा, नैना, इंदु, अनिता आदि मौजूद रहे।