पौड़ी-रिपोर्ट- भगवान सिंह-श्रीनगर क्षेत्र में गुलदार की दहशत के बीच वन विभाग को सफलता मिली है यहां ग्लास हाउस मोहल्ले में एक मादा गुलदार शावक वन विभाग के पिंजड़े में बीती रात कैद हो गई।
जिसे वन विभाग की टीम नागदेव रेंज ले आई मादा गुलदार शावक आदमखोर है या नहीं इसका पता गुलदार की सैंपलिंग करवाने के बाद ही वन विभाग को लगा पायेगा।
ब्रेकिंग : (उत्तराखंड) महेंद्र भट्ट को राज्यसभा का टिकट
दरअसल श्रीनगर ग्लास हाउस मोहल्ले में एक 4 वर्षीय मासूम को गुलदार ने मार डाला था जिसके बाद से ही श्रीनगर में गुलदार की दहशत फैली है। फिलहाल वन विभाग की टीम के पिंजड़े में मादा गुलदार शावक कैद हुई है, लेकिन वन विभाग की गश्त अब भी जारी है।
ब्रेकिंग : हल्द्वानी पहुंच रही पैरामिलिट्री फोर्स!
डीएफओ गढ़वाल वन प्रभाग अनिरुद्ध स्वप्निल ने बताया की गुलदार शावक आदमखोर है या नहीं इसका पता लगने तक वन विभाग टीम की गश्त और शिकारी दल गुलदार प्रभावित क्षेत्र में तैनात रहेगा।
ब्रेकिंग : इनामी बदमाश के साथ पुलिस मुठभेड़! अस्पताल पहुंचे दून SSP