खेलदिल्ली

U19 WC Final: ऑस्ट्रेलिया ने 8 महीने में तीसरी बार तोड़ा सपना, U-19 वर्ल्ड कप फाइनल हारा भारत

वनडे वर्ल्ड कप के बाद अब अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 79 रन से मात दी है.

 

वनडे वर्ल्ड कप के बाद अब अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 79 रन से मात दी है.

नई दिल्ली:(जीशान मलिक) ऑस्ट्रेलिया ने 8 महीने के भीतर तीसरी बार भारत का वर्ल्ड कप जीतने का सपना तोड़ दिया है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप, वनडे वर्ल्ड कप के बाद अब अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 79 रन से मात दी है. शनिवार को साउथ अफ्रीका के बेनोनी में हुए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बड़े अंतर से मात दी और उदय सहारन की कप्तानी में शानदार खेल रही टीम इंडिया का सपना टूट गया.

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 79 रन से हराकर 14 साल के बाद वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 253 रन बनाए थे, जवाब में भारतीय टीम 174 पर ही ऑलआउट हो गई और फाइनल मुकाबला हार गई. टीम इंडिया की इस वर्ल्ड कप में ये पहली हार है, लेकिन वो हार भी फाइनल मुकाबले में ही आई.

संघर्ष जरूर किया, लेकिन स्कोर इतना बड़ा था कि ये काफी नहीं रहा. भारतीय टीम 43.5 ओवर में 174 के स्कोर पर ऑलआउट हुई और 79 रन से मैच हार गई.

ऑस्ट्रेलिया के लिए किसने किया कमाल?
वर्ल्ड कप फाइनल में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया ने बेहतर प्रदर्शन किया है. अगर सैम कोन्टास को छोड़ दें तो बाकी सभी बल्लेबाज़ों ने फाइनल में बेहतर प्रदर्शन किया, सैम सिर्फ ज़ीरो के स्कोर पर ही आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल मुकाबले में 253/7 का स्कोर बनाया और उसकी सफलता का कारण यही कहा कि टॉप-6 में से 4 बल्लेबाज़ों ने 40 से अधिक रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया के लिए हरजस सिंह ने सबसे बड़ी पारी खेली और 64 बॉल में 55 रन बनाए. इनके अलावा हैरी डिक्सन ने 42, ह्यू वीबगेन ने 48, रेयान हिक्स ने 20, ओलिवर पीक ने 46 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से राज लिम्बानी ने 3 और नमन तिवारी ने 2 विकेट लिए, इसके अलावा पूरे टूर्नामेंट में बेहतर करने वाले सौम्य पांडे ने 1 और मुशीर खान ने भी एक विकेट लिया.

अंडर-19 वर्ल्ड कप के चैम्पियंस की लिस्ट:
2024: ऑस्ट्रेलिया
2022: भारत
2020: बांग्लादेश
2018: भारत
2016: वेस्टइंडीज
2014: अफ्रीका
2012: भारत
2010: ऑस्ट्रेलिया
2008: भारत
2006: पाकिस्तान
2004: पाकिस्तान
2002: ऑस्ट्रेलिया
2000: भारत
1998: इंग्लैंड
1988: ऑस्ट्रेलिया|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button