दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड में 17 जगहों पर ED ने की छापेमारी
बीरेंद्र कंडारी, बृज विहारी शर्मा, रिटायर्ड आईएफएस किशन चंद और अन्य के ठिकानों से 1.10 करोड़ का कैश बरामद
नई दिल्ली/उत्तराखण्ड : ईडी ने बताया कि बीरेंद्र सिंह कंडारी, बृज बिहारी शर्मा, किशन चंद के यहां तलाशी ली। उत्तराखंड, दिल्ली और हरियाणा के 17 स्थानों पर छापा मारा।
इधर, गुरुवार की सांय लगभग 5 बजे ईडी के आधिकारिक जानकारी में बताया गया कि बीरेंद्र सिंह कंडारी, बृज बिहारी शर्मा, किशन चंद और अन्य के मामले में पीएमएलए, 2002 के तहत गुरुवार को तलाशी अभियान चलाया ।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि तलाशी के दौरान 1.10 करोड़ (लगभग) नगद, 80 लाख मूल्य का 1.3 किलोग्राम सोना, विदेशी मुद्रा राशि रु. 10 लाख (लगभग), बैंक लॉकर, डिजिटल उपकरण, अचल संपत्तियों से संबंधित भारी दस्तावेज़ बरामद और जब्त किए गए। बीरेंद्र सिंह कंडारी पूर्व मंत्री हरक सिंह के स्टाफ में लम्बे समय तक रहे। जबकि डीएफओ किशन चन्द्र शर्मा जिम कार्बेट की पाखरो सफारी घोटाले में चर्चा में रहे। और आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में जेल भी जा चुके हैं।