बड़ी ख़बर उत्तराखंड: दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार को ट्रक ने मारी टक्कर! नौ घायल
श्रद्धालुओं का यह दल शनिवार सुबह अपने घर लंका बाग मुरादाबाद से पूर्णागिरि गया था।

Big news Uttarakhand: Truck collided with the car of devotees returning after darshan! nine injured
किच्छा से गौरव गुप्ता की रिपोर्ट: उत्तराखंड में सड़क दुर्घटना और हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं वहीं पूर्णागिरि दर्शन कर अपने घर मुरादाबाद लौट रहे श्रद्धालुओं की कार रविवार रात करीब 11 बजे किच्छा के प्राग फार्म के पास सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे कार चालक समेत नौ श्रद्धालु घायल हो गए, जबकि नाबालिग अनमोल बाल-बाल बच गया।
ब्रेकिंग: राजधानी में एक नामी कॉलेज के छात्र ड्रग्स समेत गिरफ्तार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार श्रद्धालुओं का यह दल शनिवार सुबह अपने घर लंका बाग मुरादाबाद से पूर्णागिरि गया था। वहां दर्शन के बाद रविवार रात सभी श्रद्धालु एक कार से मुरादाबाद लौट रहे थे। इसी दौरान प्राग फार्म के पास उनकी कार सामने से आए ट्रक से टकरा गई।
उत्तराखंड: यातायात नियम तोड़ने पर अब केवल चालान भरकर नहीं छुड़ा पाएंगे पीछा! देखनी होगी फिल्म
सूचना मिलते ही मौके पर 108 सेवा की तीन एंबुलेंस मौके पर पहुंचे। इन वाहनों से कार चालक सतीश, सीमा, राजपाल, प्रदीप, आकांक्षा, सोनम, संगीता, मिनी, अंशिका घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी किच्छा लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल चालक सतीश और सीमा को रुद्रपुर रेफर किया गया है। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है।