
Video: देहरादून में फिर सामने आया डरावना वीडियो! पढ़िए विस्तार से…
उत्तराखंड में मानसून का दौर जारी है। प्रदेश में आफत की बारिश बरस रही है। जिसस लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के कारण कई मार्ग बाधित हो गए हैं, तो वही भारी बारिश के चलते देहरादून की नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, और नदी नाले उफान पर आ रहे हैं।
हाल ही में रानीपोखरी में एक पूर्ण अचानक ढह गया, तो वही सरकार ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि अति आवश्यक हो तो ही यात्रा करें। भारी बारिश कहर बनकर बरस रही है तो वही बावजूद तमाम नसीहत के बावजूद भी स्वयं की सुरक्षा को दांव पर रखकर मौज-मस्ती करने के लिए निकल रहे हैं।
आपको बता दें कि ऐसे ही कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिनमें तेज बहाव को पार करने की कोशिश में वाहन सवार नदियों के साथ बह गए। हाल ही में 1 दिन पहले यानी कल शुक्रवार को देहरादून ऋषिकेश को जोड़ने वाला रानीपोखरी पुल नदी के तेज बहाव में बह गया नदी के तेज बहाव के कारण पुल ध्वस्त हो गया और नीचे गिर गया था वाहन इस नदी के तेज़ बहाव में बह गए।
तो वही विकास नगर कालसी में बादल फटने की सूचना मिली थी। कालसी में कल यानी शुक्रवार को गदेरा उफान पर आ गया था। तो वही राजधानी देहरादून के मालसी क्षेत्र मालसी पुरखुल मार्ग पर एक मामला प्रकाश में आया है, जहां एक कार नदी के तेज बहाव में पलट कर फंस गई। जहां हिमाचल प्रदेश में पंजीकृत नंबर की एक कार रस्ते से बहकर नदी में गिरने का दावा किया जा रहा है।
दरअसल स्थानीय लोगों का कहना है कि कार में 4 लोग सवार थे, जिन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया था। जबकि कार पलट कर नदी में ही फंसी हुई है। इस मामले में थाना प्रभारी राजपुर से जानकारी ली गई, तो उन्होंने बताया कि घटना परसों रात की है, उन्होंने बताया कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।
हालांकि भारी बरसात को देखते हुए देहरादून के एसएसपी द्वारा पर्यटक व एवं स्थानीय लोगों से अपील भी की जा रही है कि वह उफनती नदियों नालो को पार करने का प्रयास ना करें एवं सुरक्षा के नियमों का पालन करें। वहीं उत्तराखंड सरकार ने जनता से अपील करते हुए कहा कि यदि बहुत ज्यादा जरूरी हो तो ही घर से बाहर यात्रा के लिए निकले।