दिल्ली से दरभंगा जा रही हमसफर एक्सप्रेस में सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास भीषण आग लग गई. बोगी के नीचे लगे सिलेंडर में ब्लास्ट होने से तीन बोगियों में भीषण आग लगी है. आग लगने से ट्रेन में सवार यात्रियों में हड़कंप गया. वहीं, सूचना पर पहुंची फायर विभाग की कई गाड़ियां ट्रेन में लगी आग को बुझाने के प्रयास में जुटी हैं. बोगी में सवार कई यात्रियों के घायल होने की सूचना है.
बस दुर्घटना : 36 लोगों की मौत! 22 घायल
जानकारी के मुताबिक, सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास दरभंगा एक्सप्रेस की एस 1 बोगी में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने तीन बोगियों को अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने की जानकारी मिलते ही यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई. ट्रेन की बोगी एस 1 पूरी तरह से जल गई.
ब्रेकिंग : इस IAS अधिकारी को मिली आबकारी की कामन, आदेश जारी
एक यात्री ने कहा कि आग लगने के बाद हम लोग किसी तरीके से खिड़की से भागे. उन्होंने बताया कि भागने के दौरान कुछ लोग घायल भी हुए हैं.
VIDEO | Fire breaks out in a train, travelling to Bihar's Darbhanga from New Delhi, in Uttar Pradesh's Etawah. Firemen on the spot. More details awaited. pic.twitter.com/yjVWmUyygU
— Press Trust of India (@PTI_News) November 15, 2023
तीन डिब्बों को किया अलग : स्लीपर कोच में आग लगी थी. ट्रेन के एस-1, एस-2, एस-3 तीनों डिब्बों को अलग कर दिया गया है. एस-1 में आग लगी थी और ये आग एस-2 की बढ़ गई. ऐसे में सुरक्षात्मक दृष्टी से तीनों डिब्बों को ट्रेन से अलग कर दिया गया.
बिहार से मुजफ्फरपुर जा रहे कुंदन ने बताया जैसे ही सराय भूपत स्टेशन पर ट्रेन धीमी हुई तुरंत ट्रेन के पंखे बंद हो गए और लाइट भी चली गई. थोड़ी देर में ही चीख पुकार मच गई. तेज-तेज आवाजें आने लगीं कि आग लग गई है और भगदड़ मच गई.
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि ट्रेन में आग लगभग 5 बजे करीब लग गई थी. चारों तरफ भगदड़ मची हुई थी. लेकिन, शासन प्रशासन से कोई मदद नहीं मिली. हादसा होने के 1 घंटे बाद दमकल की गाड़ी आग बुझाने मौके पर पहुंची. तब तक आग एस 1, 2, 3 बोगी को अपनी चपेट में ले लिया. फिलहाल प्रशासन और दमकल विभाग आग पर काबू पाने में लगा हुआ है.