उत्तराखंडराजनीति

ब्रेकिंग : राजा धामी नहीं लड़ पाएंगे चुनाव! ये होंगे प्रत्याशी

एलबीएस में एबीवीपी के अधिकृत प्रत्याशी होंगे कार्तिक रजवार!

राजा धामी फेल होने के कारण नहीं लड़ पाएंगे चुनाव

हल्दुचौड़ : छात्रसंघ में चुनावी संघर्ष जहां एक ओर चरम पर है तो वहीं छात्र संगठन इस चुनावी रंग को और गहरा करते नजर आ रहे। लगातार महाविद्यालयो में अपने अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा के बाद एबीवीपी ने लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय में अपने अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा की है, तो वहीं पूर्व में कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई से अध्यक्ष पद की तैयारी कर रहे राजा धामी की परीक्षाओं में फेल होने के कारण अब चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।

ब्रेकिंग : कई जिला जजों के ट्रांसफर! देखिए LIST

जिससे एनएसयूआई को किरकिरी का सामना करना पड़ रहा है तो वही एनएसयूआई ये आरोप भी लगा रही है कि राजा को फेल करा दिया गया है, तो वही दूसरे अध्यक्ष पद की प्रत्याशी की तलाश तेज हो गई है।

ब्रेकिंग : (उत्तराखंड) 23 से प्रेम क्यों! 47 से गुरेज क्यों..?

वहीं एबीवीपी द्वारा सभी आरोपो को सिरे से नकारते हुए यह कहा गया है कि सभी आरोप केवल छात्राओं को बरलाने व सिम्पैथी बटोरने के लिए की जा रही है व छात्र छात्राओं से विवेक का इस्तेमाल कर कार्तिक के पक्ष में मतदान करने को कहा गया।

Breaking : बिजरानी रेंज में मिला बाघिन का शव! महकमे में मचा हड़कंप

सूत्रों के मुताबिक एबीवीपी के दाव कार्तिक पर सही साबित होता नजर आ रहा है व 3 वर्षो से महाविद्यालय में संघर्ष कर रहे कार्तिक रजवार के सामने एनएसयूआई पैराशूट कैंडिडेट उतारने की तैयारी में है, जिसकी जीत की संभावना कम ही जताई जा रही है।एबीवीपी अधिकृत प्रत्याशी की घोषणा नगर मंत्री एबीवीपी आदर्श राय द्वारा की गई।

इस दौरान पूर्व छात्र संघ कोषाध्यक्ष मुकेश जोशी, उपाध्यक्ष भगत सिंह दरियाल, रोहन कपकोटी, अनिल बेलवाल, सचिन दुमका आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।निरंतर छात्र-छात्राओं की आवाज महाविद्यालय विश्वविद्यालय व सरकार तक पहुंच जाती आया हूं वह आगे भी संघर्ष करता रहूंगा।

संगठन का बहुत-बहुत आभार कि मुझ पर विश्वास जताया में अध्यक्ष पद पर जीत कर महाविद्यालय में बेहतर सुविधाओं व छात्र-छात्राओं के भविष्य को उज्जवल करने के लिए कार्य करूंगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button