CM योगी ने कानपुर को दी सौगात
- मुख्यमंत्री ने किया 26092.37 लाख की लागत के कुल 43 परियोजनाओं/कार्यों का शिलान्यास
- मुख्यमंत्री द्वारा जनपद में रुपए 24008.77 लाख की लागत के कुल 110 कार्यों का लोकार्पण
अंशिका यादव नपुर :-योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश का जनपद कानपुर नगर में भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है भ्रमण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा डॉ० चिरंजीलाल राष्ट्रीय इंटर कालेज, किदवई नगर कानपुर नगर में प्रस्तावित जनसभा कार्यक्रम के दौरान जनपद की विभिन्न जनकल्याणकारी परियोजनाओं का शिलान्यास लोकार्पण किया।
ब्रेकिंग उत्तराखंड : विभिन्न विभागों में आई भर्ती! ऐसे करें आवेदन
मुख्यमंत्री द्वारा जनपद में रुपए 26092.37 लाख की लागत के कुल 43 परियोजनाओं/कार्यों का शिलान्यास किया गया।जिसमे कानपुर नगर में राज्य मार्ग संख्या-173 मंधना, गंगाबैराज शुक्लागंज, पुरवा मोहन, लाल गंज मार्ग के कि.मी. 1 से 17 तक 02 लेन से 04 लेन तक चौड़ी करण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य का शिलान्यास, जीटी रोड से टौंस नरवल अखरी कुढ़नी मार्ग के शेष भाग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य का शिलान्यास, वाटर सप्लाई परियोजना स्कॉडा (भाग-2) का शिलान्यास,
ब्रेकिंग : कुछ चहेतों को उत्तराखंड बुलाकर डकारे करोड़ों रुपए
सकरापुर में 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र के निर्माण कार्य का शिलान्यास, ग्रीन पार्क स्टेडियम में छात्रावास भवन निर्माण का शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा जनपद में रुपए 24008.77 लाख की लागत के कुल 110 कार्यों का लोकार्पण किया।