ब्रेकिंग : Suicide note लिखकर 18 वर्षीय लापता युवक को पुलिस ने परिवार को सौंपा
अध्यक्ष के अनुरोध पर एसएसपी के द्वारा विषय की गंभीरता को समझते हुए, जिले की पुलिस को अलर्ट कर छानबीन शुरू की गई।
Breaking: Police handed over 18-year-old missing youth to his family after writing a suicide note.
देहरादून : आज महानगर के अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल के पास चमन विहार माजरा निवासी एक परिवार मिलने आया।
ब्रेकिंग : EX CM हरीश रावत जोलीग्रांट हॉस्पिटल में भर्ती
परिवार के द्वारा अध्यक्ष को बताया जाता है कि उनका 18 वर्षीय पुत्र घर पर अपना एक सुसाइड नोट लिखकर घर से कहीं चला गया है।
सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह जी से फोन पर वार्तालाप कर इस विषय की जानकारी उनको दी।
हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी वाल्मीकि समाज के इष्ट देव महर्षि वाल्मीकि की जंयती
अध्यक्ष के अनुरोध पर एसएसपी के द्वारा विषय की गंभीरता को समझते हुए, जिले की पुलिस को अलर्ट कर छानबीन शुरू की गई।
कुछ ही घंटे बाद पता चलता है कि वह 18 वर्षीय बालक मसूरी सरकुंडा देवी के निकट पाया जाता है। पुलिस के द्वारा नवयुवक परिवार को सौंप दिया जाता है।
“बिल लाओ ईनाम पाओ” योजना के तहत निकल गए विजेताओं के लक्की ड्रा
महानगर अध्यक्ष के द्वारा जब परिवार को बताया जाता है कि उनका 18 वर्षीय युवक पुलिस को मिल गया है तो परिवार में खुशी की लहर दौड़ जाती है।
PNB में इन लोगों का खाता हो जायेगा बंद! जारी किया अलर्ट
इस पर परिवार महानगर अध्यक्ष एवं पुलिस प्रशासन को दिल की गहराइयों से धन्यवाद ज्ञपित करते हैं ।
साथ ही महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल एसएसपी एवं पुलिस प्रशासन का सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद करते हैं।