
दिन दहाड़े गोली चलने से मचा हड़कंप! 2 को लगी गोली
सावंददाता वसीम : बिजनौर के चांदपुर मे उस वक्त हड़कंप मच गया जब जमीनी विवाद के चलते एक प्रॉपर्टी डीलर ने दूसरे प्रॉपर्टी डीलर को दिन दहाड़े सरेआम गोली मार दी जबकी एक गोली रास्ते से गुजर रहे एक लड़के को लग गई दिन दहाड़े चांदपुर मे गोली चलने की खबर से हड़कंप मच गया.
Breaking : नकली दवा फैक्ट्री प्रकरण में दून पुलिस की दिल्ली में बड़ी कार्यवाही
उधर सूचना मिलते ही सिओ सहित भारी पुलिस फोर्स तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और जाँच पड़ताल शुरु करदी। बताया जा रहा है की चांदपुर के मोहल्ला मुफ़्ती सराय के रहने वाले इमरान और मोहल्ला चिम्मन के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर सलाउद्दीन मे प्रॉपर्टी को लेकर कुछ विवाद चल रहा है।
बिग ब्रेकिंग : साक्षी महाराज सहित 5 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
इसी विवाद के चलते दोनो मे कुछ कहा सुनी हो गई. कहसुनी के दौरान प्रॉपर्टी डीलर इमरान ने दिनदहाड़े सरेआम सलाउद्दीन के ऊपर गोली चला दी गोली लगने से सलाउद्दीन बुरी तरह से घायल हो गए, जिनको आनन – फानन मे बिजनौर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकी वाहा से गुजर रहे अनीश फराज नाम के एक लड़के के भी पेर मे गोली लग गई जिसको पास के ही सरकारी अस्पताल मे भर्ती कराया गया, जहा पर अनीश फराज का ट्रीटमेंट किया जा रहा है।
मेरे बैग में बम है! इतना कहते ही धरती से हजारों फीट ऊपर उड़ रही फ्लाइट में मचा हड़कंप
उधर सलाउद्दीन डीलर की हालत गंभीर बनी हुई है। दिन दहाड़े गोली चलने से इलाके मे हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल सिओ चांदपुर सर्वम सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ मोके पर पहुंच गए है और जाँच पड़ताल शुरु कर दी।