
Dehradun/Kargi: Dead body of a young man was thrown in the dairy after killing him! accused arrested
देहरादून: राजधानी में कारगी चौक के पास एक डेयरी में युवक का शव मिलने से आसपास सनसनी फैल गई। युवक की हत्या के बाद शव को डेयरी में फेंक दिया गया। मामले में आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है।
बड़ी खबर: इस बैंक ने विभिन्न पदों पर निकाली वैकेंसी! जल्द करें आवेदन…
शनिवार को करगी के पास सुबह डेयरी के कमरे में एक युवक शव पड़ा मिला। शव की पहचान अफजाल निवासी मुस्लिम बस्ती के रूप में हुई। हत्या के आरोप में अफजाल के साथ काम करने वाले सुरेश को गिरफ्तार किया गया है।
ब्रेकिंग: MDDA देहरादून में हुआ बड़ा फेरबदल, देखें List
बताया जा रहा है कि रात में किसी बात पर हुए झगड़े में सुरेश ने अफजाल की हत्या कर दी थी। परिजनों की शिकायत पर पटेलनगर थाना में मुकदमा दर्ज किया गया।
ब्रेकिंग: MDDA देहरादून में हुआ बड़ा फेरबदल, देखें List
पटेलनगर स्थित मुस्लिम बस्ती में डेयरी में काम करने वाले एक व्यक्ति की उसके साथ ही काम करने वाले साथी ने हत्या कर दी। पुलिस को गुमराह करने के लिए डेयरी मालिक राशिद ने पहले तो इसे सड़क हादसा बताया।
पूछताछ में पता चला कि मामला हत्या का है। पुलिस ने आरोपित डेयरी मालिक राशिद और हत्यारोपी सुरेश के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर सुरेश को गिरफ्तार कर लिया है।
Atiq Ahmad Killed: पूरे UP में हाई अलर्ट! धारा 144..
इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि अफजाल निवासी ग्राम बादशाहपुर थाना बिहारीगढ़ सहारनपुर और सुरेश निवासी नन्हेड़ा सहारनपुर कारगी चौक स्थित मुस्लिम बस्ती राशिद डेयरी में काम करते थे। दोनों डेयरी के ऊपर बने कमरे में रहते थे।
शनिवार रात दोनों ने बैठकर पहले तो काफी शराब पी उसके बाद किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। आरोप है कि सुरेश ने अफजाल के सिर, मुंह और पैर पर लकड़ी के फट्टे से वार कर दिए, जिससे उसकी मौत हो गई। पूछताछ में पता चला कि आरोपित सारी रात उसी कमरे में शव के साथ रहा।