सावधान : WhatsApp ने बैन किए 74 लाख अकाउंट! कहीं आप भी तो नहीं करते ऐसी गलती
WhatsApp ने 74 लाख अकाउंट किये बैन, क्या आप भी करते हैं ऐसी गलती तो हो जायें सावधान !

Caution: WhatsApp banned 74 lakh accounts! Do you also make such a mistake?
आजकल व्हाट्सएप भी हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण संसाधन है . कोई मनोरंजन के तौर तो कोई रोजी रोटी जैसे उपयोगी कामों के लिये व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर रहा है । लेकिन छोटे से गलती से वजह से व्हाट्सएप नम्बर को प्रतिबंधित कर सकता है ये किसी झटके से कम नही है !
दु:खदः उत्तराखंड- खाई में गिरा वाहन दुर्घटनाग्रस्त! 1 की मौत! 2 घायल रेफर
मेटा के स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने IT नियमों के तहत अगस्त माह में 74 लाख मोबाइल नंबरों पर रोक लगाई है।
बड़ी खबर : मुख्यमंत्री ने की बड़ी घोषणा
बता दें की WhatsApp की भारत पर जारी ताजा रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है। WhatsApp ने सोमवार को कहा कि इनमें से 35 लाख खातों पर उसने खुद पहल करते हुए प्रतिबंध लगाया है। इन खातों पर उपयोगकर्ता की ओर से कोई शिकायत मिलने से पहले ही इन्हें बंद कर दिया गया।
ब्रेकिंग : CM धामी से मिले UP CM योगी आदित्यनाथ
WhatsApp की ‘प्रयोगकर्ता सुरक्षा रिपोर्ट’ में लोगों की ओर से मिली शिकायतों और उनपर की गई कार्रवाई का ब्योरा दिया गया है। WhatsApp का कहना था कि 14767 यूजर्स ने कई नंबरों को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद प्लेटफॉर्म ने इन खातों को बंद किया है।
ब्रेकिंग : कल दून में इन जगहों पर रहेगा रूट डायवर्ट
वॉट्सऐप को अगस्त में रिकॉर्ड 14,767 शिकायत रिपोर्ट
कंपनी ने कहा, ‘‘1 अगस्त से 31 अगस्त के दौरान कुल 7,42,0,748 व्हाट्सऐप खातों पर रोक लगाई गई। इनमें से 3,50,6,905 खातों पर रोक प्रयोगकर्ताओं की ओर से कोई! शिकायत मिलने से पहले लगाई गई