Uncategorizedउत्तराखंडहल्ला बोल
बड़ी खबर देहरादून : यहां जंगल में मिला महिला का शव! मौके पर पहुंची पुलिस
Big news Dehradun: Dead body of a woman found in the forest here! Police reached the spot

Dead body of a woman found in the forest here! Police reached the spot
देहरादून : थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत सोडा सिरौली के निकट सिरवाल गढ़ में एक अज्ञात महिला का शव मिला है! जिसकी उम्र 25 से 30 वर्ष बताई जा रही है। और उसके सर पर चोट के निशान भी है। स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी है। मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है।
प्राथमिक दृष्टता में मामला हत्या का लग रहा है। पुलिस को आशंका है कि हत्या कहीं और करके शव यहां फेंका गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवाया! फिलहाल, शव की शिनाख्त नही हो पाई है! पुलिस मामले में आसपास पूछताछ कर रही है!