
रिपोर्ट मुकेश कुमार: प्रदेश में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 70 विधानसभा क्षेत्रों में से 23 विधानसभा सीटों पर चुनाव हार गई! भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व द्वारा इसकी समीक्षा की जा रही है। इसी क्रम में आज किच्छा विधानसभा क्षेत्र की समीक्षा बैठक चीनी मिल गेस्ट हाउस में संपन्न हुई! बैठक में प्रदेश के वरिष्ठ नेता सुरेश जोशी ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर हार की समीक्षा की! सुरेश जोशी ने कहा कि पार्टी के साथ भितरघात करने वालों की रिपोर्ट तैयार हो रही है। पार्टी इनके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी!
ब्रेकिंग: सोशल मीडिया को लेकर सरकार ने कही ये महत्वपूर्ण बात
आज किच्छा विधानसभा की समीक्षा के लिए मुझे भेजा गया था। अपनी रिपोर्ट बनाकर मैं पार्टी फोरम में सभी विषयों से अवगत कराऊंगा एवं इस संबंध में प्रदेश नेतृत्व निर्णय लेगा! बैठक में जिला महामंत्री विवेक सक्सेना, विधानसभा प्रभारी राकेश त्यागी, प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, विधानसभा संयोजक मनमोहन सक्सेना, मंडल अध्यक्ष विवेक राय, अमित पुरोहित, हरीश खानवानी, महामंत्री अनिल यादव, मयंक तिवारी, सुभाष तनेजा, कुंदन लाल खुराना, किशन गोयल, लता सिंह, जानकी तिवारी, सुभाष तनेजा, मूलचंद राठौर, सुरेंद्र चौधरी, अखिलेश यादव, नारायण पाठक, शशीकांत मिश्रा, पिंकी डिमरी समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे!