August 1 : अच्छी खबर! इतने रुपये सस्ता हुआ सिलेंडर
August 1: Good news! Cylinder became cheaper by Rs.

August 1: Good news! Cylinder became cheaper by Rs.
LPG Cylinder: सरकारी तेल कंपनियों ने एक अगस्त को घरेलू गैस और कमर्शियल यूज वाले सिलेंडर की कीमतों को अपडेट कर दिया है। एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बदलाव हुआ है। इस बार कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की बड़ी कटौती हुई है। इस बदलाव के कारण देश की राजधानी नई दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1680 रुपये हो गई है। इससे पहले बढ़ोतरी के साथ चार जुलाई को 1780 रुपये कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम पहुंच गए थे।
ब्रेकिंग : PM मोदी से मिले CM धामी! कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
किस शहर में कितने हुए एलपीजी कमर्शियल सिलेंडर के दाम
कोलकाता में एलपीजी 19 किलोग्राम गैस सिलेंडर के दाम में 93 रुपये की कमी आई है और अब यहां कमर्शियल सिलेंडर 1802.50 रुपये में मिलेगा। मुंबई में यह सिलेंडर अब 1640.50 रुपये में बिकेगा, जो 4 जुलाई को बढ़कर 1733.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो चुका था। वहीं चेन्नई में एलपीजी 19 किलो सिलेंडर के दाम 1852.50 रुपये हो चुके हैं, जो चार जुलाई को बढ़कर 1945 रुपये हो गए थे।
Big News : प्रीतम सिंह को मिली बड़ी जिम्मेदारी जानिए
नहीं बदली घरेलू गैस की कीमत
मार्च से ही घरेलू गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 14.2 किलो घरेलू एलपीजी की कीमत मार्च में 50 रुपये तक बढ़ाए गए थे। देश की राजधानी में घरेलू गैस की कीमत 1103 रुपये प्रति सिलेंडर है। वहीं मुंबई में रसोई गैस 1102.50 रुपये, कोलकाता में 1129 रुपये और चेन्नई 1118.50 रुपये प्रति सिलेंडर बिक रहा है।