उत्तराखंडविविध

डॉ० पसबोला ने पायी 184 रैंक, किया उत्तराखंड का नाम रोशन

आर्ट ऑफ लिविंग के नेशनल मेडिटेशन कार्यक्रम में डॉ० पसबोला ने पायी 184 रैंक, किया उत्तराखंड का नाम रोशन

देहरादून: आर्ट ऑफ लिविंग (संस्थापक रविशंकर) के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर 8 दिवसीय नेशनल मेडिटेशन कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें डॉ० डी० सी० पसबोला द्वारा प्रतिभाग किया गया और पांच लाख प्रतिभागियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा में प्रतिभाग कर डॉ० पसबोला द्वारा 184 ऑल इंडिया रैंक हासिल कर पूरे देश में उत्तराखंड राज्य का नाम रोशन किया।

August 1 : अच्छी खबर! इतने रुपये सस्ता हुआ सिलेंडर

आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा सभी प्रतिभागियों को सर्टीफिकेशन सेरेमनी में 31 जुलाई 2023 को रात 9.30 बजे आयोजित कार्यक्रम में सर्टीफिकेट्स प्रदान किए गए। अभी टॉप 300 प्रतिभगियों को आकर्षक पुरस्कार भी प्रदान किए जाने हैं।

ब्रेकिंग : PM मोदी से मिले CM धामी! कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
डॉ० पसबोला द्वारा इस कार्यक्रम में “हर घर ध्यान” अभियान चलाकर आम जनमानस को मेडिटेशन कार्यक्रम हेतु जोड़ने एवं जागरूक किए जाने का कार्य किया गया। राष्ट्रीय स्तर पर इस उपलब्धि के प्राप्त करने सभी परिजनों, मित्रों एवं सहकर्मियों द्वारा डॉ० पसबोला को शुभकामनाएं दी गयीं है एवं उनके इस प्रयास की सराहना की गयी है।


इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में उत्तराखंड से डॉ० पसबोला के अतिरिक्त शागुफ्ता परवीन, नीरज पाल, बालेश बवानिया, भारत चौहान, डॉ० शैलजा रोहिला, डॉ० अजय चमोला, डॉ० इन्द्रा अग्रवाल, डॉ० अंचला, डॉ० प्रमोद कुमार कपूर, डॉ० अनुज कुमार अग्रवाल, डॉ० दीपा गुंज्याल, डॉ० तेजेन्द्र, डॉ० ब्रजेश सिंह, डॉ० राकेश कुमार, डॉ० हर्ष पोखरिया, डॉ० समरीन जमाल, डॉ० जितेन्द्र चौहान, डॉ० रूचिता त्रिपाठी उपाध्याय, डॉ० बेला महर शाह, डॉ० एकता नैथानी, डॉ० मो० शाहिद, डॉ० श्वेता भारती, डॉ० सन्दीप सिंह, जी सी खाली, डॉ० एम के रघुवंशी, डॉ० निधि गुरुंग, डॉ० आंचल रावत, डॉ० जे एन नौटियाल, डॉ० मीनाक्षी बत्रा, डॉ० विकास, रीना सजवाण, डॉ० मनीष खंडूड़ी, डॉ० रेनु सिंह, डॉ० एस पी त्रिपाठी, डॉ० डी के सरकार, डॉ० रुपेश हल्दार, डॉ० सुधाकर गंगवार, नवीन रावत, बालमा चौहान, विक्रम सिंह, नीलम पंवार, देवराज पंवार, निहाल सिंह, रेनू सेमवाल, डॉ० मंगेश घुले, डॉ० सुधीर सोनी, स्मिता कोठियाल, कनिका कपूर, डॉ० एस के कुलश्रेष्ठ, आरती पांडे, डॉ० हरदेव रावत, डॉ० रिषी आर्या, डॉ० नीना गुप्ता, डॉ० रिनी भारद्वाज आदि इत्यादि के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button