
Uttarakhand: Heavy rain likely in many districts of the state today
देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलता रहता है ऐसे में उत्तराखंड राज्य के मौसम विभाग से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें 4 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी है। मौसम विभाग ने राज्य के कई जनपदों में 4 सितंबर तक भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के पर्वतीय जनपदों में अनेक स्थानों तथा मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं आगामी 4 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहेगा।
मौसम विभाग ने आज राज्य के देहरादून ,नैनीताल और चंपावत जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश का यल़ो अलर्ट जारी कर सतर्क रहने की सलाह दी है इसके अलावा पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ तीव्र बौछार तथा आकाशीय बिजली चमकने की आशंका भी जताई है।
वहीं 2 सितंबर को राज्य के देहरादून ,चंपावत और नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना तथा पर्वतीय क्षेत्रों में गरज चमक के साथ तीव्र बौछार और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें 👉 ब्रेकिंग: उत्तराखंड में बनेंगे 5 नए जिले! एक क्लिक में जाने
वहीं 3 और 4 सितंबर को पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ तेज बारिश, आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि की संभावना जताई है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी करते हुए सतर्क रहने की सलाह दी है।
वहीं शासन ने नदी नालों को पार करते समय भी सावधानी बरतने की अपील की है।