उत्तराखंड

वन सुरक्षा दल द्वारा उपखनिज रेता का अवैध अभिवहन करने पर 1 ट्रक सीज

 

हल्द्वानी से गौरव गुप्ता : प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी हल्द्वानी एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी गौला के दिशा निर्देशन में वन अपराध नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत वन सुरक्षा दल को दिनांक 25.05.2023 को मुखबिर खास द्वारा दी गई सूचना कि किच्छा सितारगंज मार्ग से 01 ट्रक (14 टायरा ) में रेता अवैध रूप से बिना रॉयल्टी के चोरी कर ले जाया जा रहा है।

सूचना पर तुरंत वन सुरक्षा दल की टीम द्वारा उक्त मार्ग पर घेराबंदी की गई, समय प्रातः लगभग 1.20 am पर किच्छा सितारगंज मार्ग में UP24 T- 7030 (14 टायरा ) को आते देख जांच हेतु रोकने का इशारा किया गया, टीम को देखकर वाहन चालक मार्ग के किनारे वाहन खड़े करके भाग गए।

वाहन की खाना तलाशी लेने पर वाहनों में लगभग 500 कुंटल उपखनिज रेता लदा पाया। वाहन की खाना तलाशी में रेता संबंधी आवश्यक कोई भी वैध प्रपत्र मौके पर नहीं मिला। वाहन उक्त के चालक/ स्वामि द्वारा भारतीय वन अधिनियम 1927 उत्तरांचल संशोधन 2001 की धारा 41,42 के अंतर्गत दंडनीय अपराध किया गया है।

उक्त वाहन को टीम द्वारा अपनी अभिरक्षा में लेकर विभागीय संसाधनों की सहायता से ढोला वन चौकी परिसर में मुजाहिद हुसैन वन बीट अधिकारी बाराकोली रेंज की सुपुर्दगी में अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु सुरक्षित खड़ा कर दिये गये है।

टीम में वन सुरक्षा दल, दिनेश चंद्र बुधलाकोटी वन दरोगा, पान सिंह मेंहता,वन दरोगा, निर्मल रावत वन दरोगा नरेंद्र पांडे वन आरक्षी, सोनू कुमार वन आरक्षी, वाहन चालक चंदन सिंह मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button