ब्रेकिंग : खाई में गिरा पेट्रोल टैंकर दुर्घटना ग्रस्त! UP के चालक की मौत, 1 घायल
Breaking: Petrol tanker fell into the ditch, accident prone! UP driver killed, 1 injured

Breaking: Petrol tanker fell into the ditch, accident prone! UP driver killed, 1 injured
नरेंद्रनगर : गंगोत्री हाईवे पर प्लास्डा चौकी से 1 किलोमीटर पहले एक टैंकर अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में टैंकर चालक की मौत हो गई जबकि एक अन्य के घायल होने की सूचना है।
बड़ी ख़बर : ED की हिरासत में NH-74 घोटाले का आरोपी
जानकारी के मुताबिक आज सुबह -सुबह चंबा-ऋषिकेश मोटर मार्ग पर प्लास्डा चौकी के पास एक पेट्रोल टैंकर UK07 TA 0063 सड़क से नीचे खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जिसमें 1 व्यक्ति घायल व 1 व्यक्ति की मृत्यु हुई। घायल को 108 द्वारा श्रीदेव सुमन अस्पताल नरेंद्रनगर ले गये।
Breaking : उत्तराखंड पुलिस विभाग में प्रशासनिक आधार पर बड़ा फेरबदल! देखें लिस्ट
जानकारी के मुताबिक टैंकर नरेंद्र नगर की तरफ से ऋषिकेश आ रहा था, जिसमें चालक समेत 2 लोग सवार थे। मृतक का रेस्क्यू एसडीआरएफ ढालवाला द्वारा किया गया है।
हरिद्वार: हादसा! खनन से भरे डम्पर ने तीन युवकों को रौंदा! तीनो की मौत! हंगामा
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि मौके पर पहुंची टीम ने राहत बचाव कार्य कर घायलों को गहरी खाई से बाहर निकाला। एक की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि अन्य घायल सुमित (30) पुत्र सुरेश कुमार निवासी यमकेश्वर, पौड़ी गढ़वाल को श्रीदेव सुमन हॉस्पिटल, नरेंद्रनगर भिजवा दिया गया है।
ब्रेकिंग: आज जारी होगा उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट! यहां करें चेक
मृतक की शिनाख्त टैंकर चालक भूपेंद्र शर्मा (24) पुत्र सुभाष शर्मा निवासी जलाभपुर गड्डू आरसी पुरम कॉलोनी नजीबाबाद, उत्तर प्रदेश के रूप में कराई है।