
Uttarakhand: A bus full of devotees overturned here! 30 people were on
रिपोर्ट भगवान सिंह श्रीनगर गढ़वाल – ऋषिकेश बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर धारी देवी के समीप चमधार में यात्रियों से भरी एक बस पलट गई। ऋषिकेश बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर यात्रियों से भरी बस सड़क हादसे का शिकार हो गई। बस में 29 लोग सवार बताएं जा रहे हैं। इस हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई।
उत्तराखंड : इस विभाग में दो दिन पहले हुए Transfer रद्द! आदेश जारी
मिली जानकारी के अनुसार एक यात्री गंभीर घायल है जबकि अन्य चोटिल हैं। गंभीर घायल बेस अस्पताल पहुंचाया गया है। राजस्थान के यात्री बदरीनाथ धाम के दर्शन कर लौट रहे थे। तभी बस हादसे का शिकार हो गई। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया।
पुरोला में लगी है धारा 144! पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद
बदरीनाथ धाम से राजस्थान जा रही तीर्थयात्रियों की बस के एकाएक ब्रेक फेल होने के चलते बड़ा हादसा होते-होते टला है। वाहन चालक की सूझबूझ से बस सड़क पर ही पलट गई। जिससे वहां पर चीख-पुकार मच गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस एसडीआरएफ और प्रशासनिक अमले ने सभी घायलों को बाहर निकाला और उन्हें 108 के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया।
बताया जाता है कि समय सुबह करीब 11:10 बजे बस संख्या- RJ27PB-3699 जो बदरीनाथ से जयपुर राजस्थान जा रही थी। धारी देवी के समीप चमधार के पास ब्रेक फेल होने के कारण बस देवल गढ़ रोड़ पर अचानक पलट गई जिसमें कुल 29 यात्री सवार थे।
यात्री…..👇
https://fb.watch/laGDnuPp0c/?mibextid=6aamW6
बताया जा रहा है, कि रोडवेज बस में 29 लोग सवार थे। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक एक यात्री गंभीर घायल है, जबकि अन्य चोटिल हैं। गंभीर रूप से घायल यात्री को बेस अस्पताल पहुंचाया गया है।
सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी श्रीनगर व प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर मय पुलिस बल एवं एसडीआरएफ आपदा उपकरणों सहित तत्काल मौके पर पहुँचकर त्वरित रेस्क्यू कर घायलों को अपने थाने के सरकारी वाहन व 108 एम्बुलेन्स के माध्यम से बेस चिकित्सालय श्रीकोट उपचार हेतु भेजा गया जहाँ उनका उपचार चल रहा है। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया
दरअसल आज दोपहर बद्रीनाथ धाम से दर्शन कर लौट रहे राजस्थान के यात्रियों की बस का ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर धारी देवी मंदिर से कुछ आगे पर ब्रेक हो गया। जिससे बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई।
बस का ब्रेक फेल होने के बाद चालक ने बस को मुख्य राजमार्ग से चमधार-देवलगढ़ मोटर मार्ग की तरफ मोड़ दिया ओर यहॉ 100 मीटर पर पहाड़ी से टकरा दी जिससे बस सड़क पर ही पलट गई। वहीं हादसे में 21 यात्रीयों को हल्की फुल्की चोटें आई है। लेकिन एक यात्री गंभीर घायल बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि जो यात्री गंभीर घायल है वह पहले ही बस से कूद गया था जिस कारण उसके पांव फ्रैक्चर हो गये। वहीं चालक की सूझ-बूझ से अन्य सभी यात्रियों की जान बच गई। मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ के जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी घायलों को बेस अस्पताल पहुॅचाया। जहां यात्रियों का उपचार चल रहा है।
सीओ श्रीनगर श्यामदत्त नौटियाल ने बताया कि सभी घायलों को एंबुलेंस व पुलिस की गाड़ियों से अस्पताल पहुंचाया गया है। साथ ही जब तक वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जाती तब तक यात्रियों को होटल में रुकवाया गया है।