Snehlata of Joshimath increased the prestige of the district by taking 98.4 percent marks.
जोशीमठ से विनय उनियाल : सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जोशीमठ की छात्रा स्नेह लता पंवार ने 98.4 प्रतिशत अंक हासिल करके पूरे जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है।
तो क्या सलमान खान जल्द करने वाले हैं शादी! कौन है ये हसीना..?
साथ ही प्रदेश मेरिट सूची में चौथा स्थान प्राप्त किया है। नगर में जनवरी महीने से बोर्ड परीक्षा तक भू धंसाव की स्थिति में था यहां बच्चों की मानसिक स्थिति इस प्रकार की थी कि विद्यालय कभी भी बंद हो सकते हैं।
Breaking :उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित
लेकिन बच्चों ने राहत शिविरों में रहकर भी कड़ी मेहनत की और प्रथम स्थान हासिल किए जिससे विद्यालय परिवार को भी इन पर गर्व है।