उत्तराखंडमौसम

अपडेट: हरिद्वार-देहरादून सहित इन जिलों के लिए चेतावनी! टोल फ्री नंबर जारी

Meteorological Department warns for these districts including Haridwar-Dehradun! toll free number issued

उत्तराखंड में आकाशीय बिजली चमकने ओलावृष्टि झक्कड़ चलने की संभावना

हरिद्वार: आपदा प्रबन्धन अधिकारी मीरा रावत ने भारत मौसम विज्ञान केन्द्र देहरादून द्वारा जारी चेतावनी दिनांक 23.05.2023, प्रातः 10ः 00 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के क्रम में अवगत कराया है कि दिनांक 23 मई, 2023 से दिनांक 26 मई, 2023 तक उत्तराखण्ड राज्य के देहरादून, हरिद्वार, पौडी, नैनीताल, उधमसिंह नगर चम्पावत जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने ओलावृष्टि होने तथा झक्कड (50-60 किमी०/घंटा से बढ़कर 70 कि०मी०/प्रति घंटा तक चलने की संभावना व्यक्त की गयी है।

ब्रेकिंग : CM धामी का कर्मचारियों को तोहफा! DA..

ऐसी स्थिति में सम्मावित आपातकालीन स्थिति/आपदा की सम्भावना के दृष्टिगत दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं कि प्रत्येक स्तर पर तत्परता बनाये रखते हुये सावधानी, सुरक्षा एवं आवागमन में नियंत्रण बरता जाये, किसी भी आपदा/दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करते हुए सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान किया जाये, आपदा प्रबंधन आईआरएस प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारी हाई अलर्ट स्थिति में रहे।

पुलिस ने “पंखी गैंग” के 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

एनएच, लोक निर्माण, पीएमजीएसवाई, डब्ल्यूबी, सीपीडब्ल्यूडी आदि किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की दशा में तत्काल खुलवाने का कष्ट करें, समस्त राजस्व उपनिरीक्षक विकास अधिकारी, पंचायत अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में बने रहेंगे।

Exclusive : CM धामी के अधिकारियों को सख्त निर्देश

समस्त तहसील, चौकी/थाने भी आपदा सम्बन्धी उपकरणों एवं वायरलेस सहित हाई अलर्ट में रहेंगे। इस अवधि में समस्त अधिकारी/कर्मचारी अपने फोन ऑन रखेंगे, समस्त सम्बधित अधिकारी किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र हरिद्वार के दूरभाष नम्बर 01334-223999 1077 (टोल फ्री) पर तत्काल दर्ज करायेंगे।

ब्रेकिंग : यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग किसाला के पास मलवा व पत्थर आने से बाधित

अनुरोध किया गया है कि जनपद में आपदा प्रबन्धन से सम्बन्धित समस्त सेवाओं को तत्पर रखे जाने के साथ ही किसी भी आपदा की स्थिति में प्रतिवादन का उच्च स्तर बनाये रखेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button