नगीना कॉलोनी का दर्द: वोट बैंक खिसकता देख सुर्खियां बटोरने में जुटे नेता जी
The pain of Nagina Colony: Seeing the vote bank slipping, the leader is busy in making headlines.
The pain of Nagina Colony: Seeing the vote bank slipping, the leader is busy in making headlines.
लालकुआं से गौरव गुप्ता : नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश के बाद हरकत में आए जिला प्रशासन और रेलवे प्रशासन की टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर गुरुवार को अतिक्रमण कहे जाने वाले गरीबों के आशियाने पर जमकर जेसीबी चलाई। वहीं वोट बैंक खिसकता देख नेताजी भी औपचारिकता के लिए धामी के दरबार में पहुँचे और गरीबों के सर पर से छत ना छीनने की गुहार लगाई जबकि नेता जी को भलीभांति मालूम था कि उच्च न्यायालय के आदेश के आगे सभी के भी हाथ बंधे हुए है।
Big news : इन राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी
आपको बताते चले कि 80 के दशक में बसी झुग्गी झोपड़ियों ने धीरे धीरे नगीना कालोनी का विशाल रूप ले लिया जहां नेताओ ने यहाँ बसे लोगो को अपने वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करने के लिए यहां पर बिजली ,पानी और सड़क आदि की सुविधा मुहैया करवा दी यही नही यहां पर बसे लोगो राशन कार्ड,वृद्धा एवम विधवा पेंशन सहित कई सुविधाओ का लालच देकर भोली भाली जनता से वोट ऐंठते रहे परन्तु रेलवे की भूमि पर बसे इन लोगो के सर पर अतिक्रमण की।
ब्रेकिंग : यहां Principal समेत टीचर निलंबित! जानिए क्या है मामला.?
हमेशा तलवार लटकी रही जिसको लेकर किसी भी जनप्रतिनिधि ने इनको सुरक्षित स्थान पर बसाने का प्रयास नही किया। आखिरकार रेलवे प्रशासन की कई बार की चेतावनियों के बाद रेलवे ने अपनी भूमि को बलपूर्वक खाली करवा ही लिया।
ब्रेकिंग : उत्तराखंड! अब इतिहास बन जाएगी यह कॉलोनी
इधर पूरी कॉलोनी पर बुलडोजर चलता देख आखिरकार नेता को जब अपने वोट बैंक की याद आयी तो औपचारिकता के लिए सी एम धामी के दरबार पहुुंच कर गरीबो के आशियाने को न उजाड़ने की गुहार लगाने लगे।
ब्रेकिंग : विस्तार से पढ़िए धामी कैबिनेट के 16 फैसले..
इधर हाईकोर्ट के आदेश पर पूरी तैयारी के साथ अतिक्रमण हटाने में जुटी रेलवे व स्थानीय प्रशासन की टीम किसी पर भी नरमी बरतने के मूड में नहीं दिखाई दे रही है।