Exclusive : कांग्रेस कमेटी ने अधिशासी अभियंता को सौंपा ज्ञापन! टैक्स माफ करने की अपील
मोनिस परवेज अध्यक्ष ब्लाक रामपुर कांग्रेस कमेटी ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत पाडली गुर्जर को ज्ञापन सौंप टैक्स माफ करने की अपील
Exclusive : कांग्रेस कमेटी ने अधिशासी अभियंता को सौंपा ज्ञापन! टैक्स माफ करने की अपील
रुड़की: कांग्रेस कमेटी के रामपुर ब्लॉक अध्यक्ष मोनिस परवेज़ व नगर पंचायत पाडली गुर्जर के द्वारा लगाए गए हाउस टैक्स के विरोध में एक ज्ञापन पाडली गुज्जर के अधिशासी अधिकारी को सौंपा है। उन्होंने टैक्स को वापस लिए जाने की बात कही है और ऐसा न होने पर पुरजोर विरोध की बात कही है।
सलमान खान सहित पूरा बॉलीवुड बहा रहा आँसू
अधिशासी अभियंता को सौंपे ज्ञापन में बताया गया है कि नगर पंचायत वासियो को हाल ही में अपनी संपत्ति के लिए कर बिल प्राप्त हुए हैं जिसका समस्त ग्रामवासी विरोध करते हैं। कहा कि लगाए गए हाउस की राशि देखकर क्षेत्रवासी चकित है।
बड़ी ख़बर : SC ने स्पीकर ऋतु खंडूरी के इस फैसले पर लगाई मुहर
साथ ही कहा गया कि पूर्व में गांव को नगर निगम में सम्मलित किया गया था तब पूर्व राज्य सरकार ने हाउस टैक्स 10 साल के लिए माफ कर दिया था जोकि अभी भी नगर निगम में नये जुड़े हुए क्षेत्र से नही लिया जाता है। जबकि पाडली गुज्जर नगर पंचायत के साथ में गठित हुई व अन्य नगर पंचायतों में टैक्स नही लिया जा रहा।
Exclusive : फिर नोटबंदी: वापस होगा 2000 रुपये का नोट! RBI ने दिया आदेश
इसके अलावा, नगर पंचायत द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं में सुधार नहीं हुआ है, और उनके क्षेत्र में कोई विकास दिखाई नहीं दे रहा है। इसलिए वह सरकार से व नगर पंचायत के अधिकारियों से टैक्स लेने पर पुनर्विचार करने का अनुरोध करता है। साथ ही यह भी जानना चाहते है कि नगर निगम द्वारा अतिरिक्त कर राजस्व का उपयोग कैसे किया जाएगा।
इस दौरान विरोध करने वालों में मोनिस परवेज अध्यक्ष रामपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, मोहम्मद दानिश, मोहम्मद तारिक,मोहम्मद आकिब,तनवीर, तौकीर, मुनीर, कल्लू, नदीम, सोनू, अल्वी, राकेश, बाला, राम, राजू, डॉ. नवीन, शाहिद, जमशेद, साजिद, शारीक, मुराद, फैजान, इसरार, इरफान, वासिल, परवेज, शहजाद, आदि लोग उपस्थित रहे।