Breaking: CBSE 12th Result Out! check like this
Result : CBSE : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE12वीं की परीक्षा के रिजल्ट आ चुके हैं l सभी छात्र छात्राओं का इंतज़ार खत्म हो चुका हैं! CBSE बोर्ड ने 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अपने परिणाम चेक कर सकते हैं।
Latest: WhatsApp ने सरकार की सख्ती के बाद उठाया ये बड़ा कदम
परिणाम आधिकारिक वेबसाइटपर http://cbseresults.nic.in जारी किया गया है।सीबीएसई के 38 लाख छात्रों को अपने परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार हो रहा था । सीबीएसई में इस बार प्रतिशत 87.33 छात्र पास हैं l
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई रिजल्ट 2023 चेक करने के लिए छात्र cbse की वेबसाइट cbse.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं l छात्र डिजिलॉकर में भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं l
ब्रेकिंग: यहां ट्रिपल मर्डर से सनसनी! एक ही परिवार के 3 लोगों की बेरहमी से हत्या
Cbse 12th result ऐसे करें चेक:
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, CBSE 12th Result लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: छात्र यहां से रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रख सकेंगे.
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 का रिजल्ट देखने के लिये छात्र नंबर पर एसएमएस भी कर सकते हैं l
एसएमएस से परिणाम पाने के लिये 12वी कक्षा के लिये अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर CBSE 12 स्पेस अपना रोल नंबर टाइप कर, 7738299899 पर मैसेज भेजना होगा। इसके बाद आपके फोन पर मैसेज के जरिए रिजल्ट आपको मिल जाएगा।
Latest: WhatsApp ने सरकार की सख्ती के बाद उठाया ये बड़ा कदम
डिजिलॉकर से कैसे करे चेक :
स्टेप 1: छात्र, स्मार्ट फोन में डिजिलॉकर वेबसाइट digilocker.gov.in पर जा सकते हैं या प्ले स्टोर में जाकर डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करें l
स्टेप 2: होम पेज पर साइन अप लिंक पर क्लिक करें l
स्टेप 3: अपना नाम (जो आधार कार्ड पर भी हो), जन्म तिथि, कैटेगरी, वेलिड मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आधार नंबर और 6 अंकों का सिक्योरिटी पिन दर्ज करें l
स्टेप 4: मांगी गई सभी जरूरी डिटेल्स भरने के बाद यूजरनेम सेट करें l
स्टेप 5: अकाउंट क्रिएट होने के बाद ‘CBSE Class 10 result 2022’ लिंक पर क्लिक करें l
स्टेप 6: अपना रोल नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा!
स्टेप 7: इसे चेक और डाउनलोड करके प्रिंआउट लेकर अपने पास रख सकते हैं!
Uttrakhand : इस जिले में सब इंस्पेक्टरों के ट्रांसफर! जानिए किसे भेजा कहां..?
रिजन वाइज़ ऐसा रहा CBSE 12th परिणाम
त्रिवेंद्रम- 99.91 फीसदी
बंगलुरू – 98.64 फीसदी
चेन्नई – 97.40 फीसदी
दिल्ली वेस्ट – 93.24 फीसदी
चंडीगढ़ – 91.84 फीसदी
दिल्ली ईस्ट – 91.50 फीसदी
अजमेर – 89.27 फीसदी
पुणे – 87.28 फीसदी
पंचकुला – 86.93 फीसदी
पटना – 85.47 फीसदी
भुवनेश्वर – 83.73 फीसदी
गुवाहाटी- 83.73 फीसदी
भोपाल – 83.54 फीसदी
नोएडा – 80.36 फीसदी
देहरादून – 80.26 फीसदी
प्रयागराज – 78.05 फीसदी
Trending Wedding : भाग गई दुल्हन तो धरने पर बैठा दूल्हा
Result ऐसे करें चेक
12वीं स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट http://cbseresults.nic.in पर जाएं।
बोर्ड परीक्षा रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करें।
रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
अब चेक करने के बाद प्रिंट निकाल लें।
Tags: CBSE result 2023