बड़ी ख़बर: CM के रिश्तेदार के घर ED की रेड! 4 करोड़ की धनराशि जब्त

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदार भूपेंदर सिंह हनी और भूपेंदर के करीबी संदीप कपूर के घर पर हुई मंगलवार की छापेमारी में ईडी (ED) ने कथित तौर पर 6 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी ज़ब्त की है. सूत्रों के मुताबिक 4 करोड़ रुपये भूपेंदर सिंह हनी के ठिकाने से, जबकि 2 करोड़ रुपये संदीप कपूर के ठिकाने से बरामद किए गए हैं.
बड़ी ख़बर: मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा आज खिलाएंगी कमल
इसके अलावा ईडी ने छापेमारी के दौरान संपत्ति से जुड़े कागज़ात भी जब्त किए हैं. आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गैरकानूनी तरीके से रेत का खनन करने में शामिल कम्पनियों और ‘रेत माफिया’ के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के तहत पंजाब में कई स्थानों पर मंगलवार को छापेमारी की. ईडी ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के एक रिश्तेदार के घर पर भी छापेमारी की.
सीएम चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह के लुधियाना स्थित ठिकाने पर छापेमारी की गई थी। इस छापेमारी में करीब 4 करोड़ रुपये मिले हैं। इसके अलावा लुधियाना में ही संजीप कुमार के ठिकाने पर जांच-पड़ताल के दौरान 2 करोड़ रुपये मिले हैं। यह मामला अवैध खनन से जुड़ा हुआ है। छापेमारी टीम में खनन विभाग के अधिकारी, नागरिक प्रशासन और पुलिस विभाग शामिल था।
ब्रेकिंग: अखिलेश को बड़ा झटका! BJP में शामिल हुईं अपर्णा यादव
ईडी की रेड पर पंजाब के सीएम और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सख्त प्रतक्रिया दी. सीएम चन्नी ने कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के रिश्तेदारों के यहां भी छापेमारी की गई थी और ईडी उसी तरह उन पर, उनके मंत्रियों पर और कांग्रेस पार्टी के सदस्यों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि वह इसका सामना करने को तैयार हैं और उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है.
ब्रेकिंग: दल-बदल, भ्रष्टाचार हरक सिंह की असली पहचान है: हरीश रावत
राहुल गांधी ने इस मामले पर ट्वीट किया. उन्होंने कहा, “”ईडी से रेड करवाना बीजेपी का पसंदीदा हथियार है क्योंकि वो अपनी कई चीजों को छिपाना चाहते हैं. हर कोई आपकी तरह नहीं है. हमें कोई डर नहीं.”