हादसा: एक्सप्रेसवे पर पेड़ से टकराई कार! एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत
एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

Accident: Car collided with a tree on the expressway! 4 people of the same family died
उत्तर प्रदेश : ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सुबह हुए एक सड़क हादसे में जिसमें 4 लोगों की मौत की खबर है। ये कार आगरा से दिल्ली जा रही थी और तेज रफ्तार की वजह से सेक्टर 160 के पास अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराई और फिर पेड़ से जा टकराई।
शरद पवार के इस्तीफे पर बड़ी अपडेट! ऐलान कर सबको चौंकाया
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। एक्सीडेंट के बाद स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कार की रफ्तार बहुत अधिक रही होगी।
शर्मनाक: चंडीगढ़ की युवती से देहरादून में चालक ने किया दुष्कर्म
मौके पर पहुंचे प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि “दिल्ली निवासी कार्तिक गुप्ता अपनी पत्नी शिवानी, साली शीतल शर्मा और सुमन गुप्ता और कार्तिक के 3 माह के बेटे के साथ आगरा में एक शादी समारोह में भाग लेने के बाद दिल्ली वापस लौट रहे थे सुबह करीब 5 बजे सेक्टर 160 के पास तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।