दर्दनाक हादसा : खाई में गिरा वाहन! एक की मौत दो घायल
Tragic accident: Vehicle fell into the ditch! one killed two injured

Tragic accident: Vehicle fell into the ditch! one killed two injured
चमोली: उत्तराखंड में हादसा और दुर्घटना के मामले सामने आ रहे हैं वहीं देर रात को शादी समारोह से लौट रहा एक बोलेरो वाहन के गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए ! चमोली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल देर रात्रि को कोतवाली चमोली को सूचना मिली की निजमुला रोड पर गाडी गांव से 4 किमी0 आगे एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।
Good News: धामी कैबिनेट में पास हुआ PRD एक्ट! गर्भवती महिलाओं को मिलेगा..
उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चमोली, वरिष्ठ उपनिरीक्षक चमोली व अन्य पुलिस बल मय आपदा उपकरणों के घटना स्थल पर पहुंचा तो वाहन संख्या UK 07 TD 1726 (बुलेरो) सड़क से करीब 250 मीटर नीचे दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 3 लोग सवार थे। दुर्घटना में 2 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये जबकि 1 व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गयी।
ब्रेकिंग: केदारनाथ घाटी में टूटा ग्लेशियर! फंसे पोर्टर का सकुशल रेस्क्यू
पुलिस व एसडीआरएफ द्वारा घायलों का रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से द्वारा उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। घायल व्यक्तियों के द्वारा बताया गया की वे शादी समारोह से वापस आ रहे थे तभी ये दुर्घटना हुई।
ब्रेकिंग : धामी कैबिनेट के सभी अहम फैसले पढ़ें विस्तार से..
नाम पता घायल-
1. प्रदीप चन्द पुत्र शेरी लाल नि0 ग्राम निजमुला उम्र 23 वर्ष।
2. सचिन पुत्र भवानु लाल नि0 रामानी उम्र 19 वर्ष।
नाम पता मृतक-
शिवेन्द्र कुमार पुत्र शेरी लाल नि0 गंगोल गांव उम्र 48 वर्ष