पौड़ी: उफनती नदी में गिरा वाहन! 4 घायल
पौड़ी-कोटद्वार एनएच पर आमसौड़ के दुर्गामंदिर के समीप एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त

Vehicle fell in a raging river! 4 injured
पौड़ी: कोटद्वार-पौड़ी हाईवे पर आमसौड़ के पास एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में दंपति समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि वाहन कोटद्वार से ऐता गांव की ओर जा रहा था।
देहरादून से बड़ी खबर: Smart City Dehradun
आपदा प्रबंधन केंद्र पौड़ी से मिली जानकारी के मुताबिक पौड़ी-कोटद्वार एनएच पर आमसौड़ के दुर्गामंदिर के समीप एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
उत्तराखंड में पेट्रोल -डीजल के नए रेट जारी! अपने शहर में जानें रेट
राजस्व उपनिरीक्षक संगीता के मुताबिक आमसौड़ के दुर्गामंदिर के समीप वाहन अनियंत्रित होने से करीब 25 मीटर नीचे उफनती नदी में जा गिरा, जिससे वाहन में सवार विनोद (21) पुत्र मनोज, पूजा (19) पत्नी विनोद, गोपाल (28) पुत्र गमबहादुर तथा मुस्कान (16) पुत्री अस्त बहादुर गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से कोटद्वार अस्पताल पहुंचाया गया है।